INDORE NEWS; कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार का इंदौर दौरा रद्द, जानें पूरी खबर

INDORE NEWS; कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार का इंदौर दौरा रद्द, जानें पूरी खबर
X
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार 03 अक्टूबर को इंदौर के दौरे पर आने वाले थे। लेकिन अब उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का दौरा क्यों रद्द किया गया।

MP Election 2023:इंदौर : मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले ​विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के चलते कांग्रेस भी एमपी में कर्नाटक फॉर्मूला अपनाने वाली है। इसी सिलसिले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार 03 अक्टूबर को इंदौर के दौरे पर आने वाले थे। लेकिन अब उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का दौरा क्यों रद्द किया गया।

कर्नाटक की तर्ज पर MP चुनाव लड़ने की तैयारी

बता दें कि कर्नाटक में जीत हासिल करने में डीके शिवकुमार ने चुनाव में एहम भूमिका निभाई थी। इसी वजह से अब पार्टी आलाकमान चाह रही है कि कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ा जाए। लेकिन किसी कारण के चलते डीके शिवकुमार का इंदौर दौरा रद्द कर दिया गया है। चुनावी नजरिए से डीके शिवकुमार का इंदौर दौरा माफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा था।

Tags

Next Story