JABALPUR NEWS; कटंगी को जल्द मिलेगा तहसील की सौगात, CM ने की घोषणा, अब नगरवासियों ने की ये खास मांग....

JABALPUR NEWS; कटंगी को जल्द मिलेगा तहसील की सौगात, CM ने की घोषणा, अब नगरवासियों ने की ये खास मांग....
X
कटंगी को मिल रही विकास की सौगात के बाद नगरवासीयो ने चुनावी साल को देखते हुए प्रशासन से कुछ और भी मांग की है। जिसमे उन्होंने कहा कि कटंगी में एक कॉलेज और आइटी आई भी खोली जाए जिससे विद्यार्थियों को बाहर जाना न पड़े।

जबलपुर ;मध्यप्रदेश की जनता के हित में सीएम शिवराज ने सौगातों की झड़ी। चुनावी माहौल को देखते हुए शिवराज ने हर वर्ग को साधने के लिए तरह तरह की योजनाएं शुरू कर दी है। ग्रामीणों से लेकर शहरी क्षेत्र में सौगातों को लेकर जनता में खुशी की लहर है। इसी कड़ी में शिवराज ने कटंगी और पौड़ी को हाल ही में तहसील बनाने की घोषणा की है। जिसके बाद से नगरवासियों की खुशी ठिकना ही नहीं है। बता दें कि लंबे समय से कटंगी के लोग तहसील बनाने की मांग कर रहे थे।

सीएम राइज स्कूल खुलवाने की मांग

कटंगी को मिल रही विकास की सौगात के बाद नगरवासीयो ने चुनावी साल को देखते हुए प्रशासन से कुछ और भी मांग की है। जिसमे उन्होंने कहा कि कटंगी में एक कॉलेज और आइटी आई भी खोली जाए जिससे विद्यार्थियों को बाहर जाना न पड़े। इसके साथ ही कटंगी के व्यापारियों ने स्थानीय शासकीय विद्यालयों में पुस्तकालय, कम्प्यूटर लेब सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही छात्र -छात्राओं ने सीएम राइज खुलवाने की मांग की है।

विधायक अजय विश्नोई की ग्रामीणों ने की तारीफ

इसके साथ ही नागरिकों ने बताया कि कटंगी को तहसील बनाने की घोषणा कर दी गई है। इससे वे काफी खुश है। सीएम शिवराज जिसके लिए जल्द ही आदेश जारी करेंगे। इसके साथ ही नागरिकों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई के अथक प्रयासों से कटंगी का विकास संभव हो पा रहा है। उन्होंने काफी समय से कटंगी में विकास पहुंचे इसके लिए प्रयास कर रहे थे।

Tags

Next Story