Katju Hospital Bhopal : काटजू अस्पताल में शुरू हुआ ‘रोशनी’ क्लीनिक, मिलेगी जांच की सुविधा

Katju Hospital Bhopal : काटजू अस्पताल में शुरू हुआ ‘रोशनी’ क्लीनिक, मिलेगी जांच की सुविधा
X
नि:संतानता से जूझ रहे दंपतियों के लिए काटजू अस्पताल में रोशनी क्लीनिक शुरू किया गया है।

भोपाल। नि:संतानता से जूझ रहे दंपतियों के लिए काटजू अस्पताल में रोशनी क्लीनिक शुरू किया गया है। यहां महिला व पुरुष दोनों की जांच के साथ काउंसलिंग की व्यवस्था है। खास बात यह है कि जांच के साथ यदि समस्या का निदान काटजू अस्पताल में किया जा सकता है तो यह सुविधा भी दी जाएगी। वहीं यदि आइवीएफ या अन्य विकल्प जरूरी हैं तो उसके लिए भी सुझाव दिए जाएंगे। मरीजों को यह सुविधा नि:शुल्क और न्यूनतम शुल्क के साथ मिलेगी।

यह हो सकते हैं कारण

अंडे या शुक्राणु में खराबी

गर्भाशय के आकार में समस्या

गर्भाशय में फाइब्रोइड

शरीर में हार्मोन का असंतुलन

गर्भाशय में संक्रमण, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, थायराइड, तनाव या अन्य रोग

ऐसे करेगा काम

रोशनी क्लीनिक में आने वाले दंपतियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि पुरुष व महिला दोनों में से किसी में भी कोई समस्या नजर आती है तो उसका इलाज भी किया जाएगा। यदि काटजू अस्पताल में मौजूद सुविधाओं से उनकी समस्या का निराकरण संभव नहीं होगा तो उन्हें अन्य विकल्प बताए जाएंगे।

Tags

Next Story