Katni protest : मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर कटनी बंद

Katni protest : मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर कटनी बंद
X
कोरोना काल में ऑक्सीजन के लिए तरसे कटनी जिले के लोगों ने जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी है।

कटनी। कोरोना काल में ऑक्सीजन के लिए तरसे कटनी जिले के लोगों ने जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी है। इसके लिए उन्होंने आज कटनी बंद प्रदर्शन किया। इसके लिए सामाजिक संगठनों ने व्यापारियों से दुकानें बंद करने का आग्रह किया। वे बंद का आव्हान करते हुए बैनर लेकर शहर की सड़कों पर निकले।

सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आमजन ने आज कटनी शहर के व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद करने का अनुरोध किया है। लोक तांत्रिक समाजवादी पार्टी कटनी के जिलाध्यक्ष बिंदेश्वरी पटेल का कहना है कि हमारी वर्षों पुरानी मांग है कि कटनी में मेडिकल कॉलेज खोला जाए। कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन का सिलेंडर नहीं मिला। बुदनी में खुल गया मेडिकल कॉलेज मुरैना में खुल गया, कटनी तो काफी बड़ा है कई क्षेत्रों से जुड़ा है। यहां के नेता माइनिंग में लगे हुए हैं। कटनी का भला कोई नहीं चाहता विकास कोई नहीं चाहता। हम चाहते हैं कि जनता के हित में मेडिकल कॉलेज खुले इसलिए आज हमने मांगों को लेकर बंद रखा है।

वहीं जिल सम्मान संघर्ष समिति कटनी के संयोजक पप्पू दीक्षित का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने वाला न भाजपा का होगा न कांग्रेस का हर वर्ग हर राजनीतिक पार्टी का व्यक्ति होगा, शहरकी जनता होगी। इसलिए शहर के हर नागरिक को इस बंद का समर्थन करना चाहिए।

Tags

Next Story