Katni News : बाघ की दहाड़ से गूंजा कुआं गांव का जंगल, रास्ते में चलने वाले आए दहशत में , देखें वीडियों

कटनी । मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही खितोली मार्ग में कुआं गांव के जंगल के बीच सड़क पार करते हुए बाघ का वीडियो सामने आया है। जहां सड़क पार कर रहे बाघ की दहाड़ से पूरा जंगल गूंज उठा । इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोग दहशत में आ गए।
आप को बता दे कि बाघ जंगल के बीच विचरण करता हुआ सड़क पर आ गया था । जिसके बाद वह सड़क पार करते हुए जा रहा था । तभी वह दहाड़ने लगा , उसकी दहाड़ इतनी तेज थी कि वहां से निकल रहे लोग दूर से ही उसकी दहाड़ और उसे देखकर दहशत में आ गए और अपने मोबाइल पर इस वीडियो को कैद कर लिया ।
वैसे क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट अक्सर रहता है । क्योंकि क्षेत्र से लगा हुआ ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क है तो अधिकतर बाघ और अन्य जानवर बरही खतौली के जंगल पर देखे जाते हैं । लेकिन लगातार वन विभाग के द्वारा लोगों को समझाइश भी दी जाती है कि ग्रामीण जंगल पर विचरण करने ना जाए लेकिन जब बाघ खुद दर्शन देने रोड पर आ गया है तो लोग इस दृश्य को देखना कैसे छोड़ सकते हैं । समय-समय पर वन अमला सड़कों पर भी निगाहे रखा हुआ रहता है । लेकिन जब बाघ सड़क पार करते करते हुए निकला लोगों ने तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल पर सेव कर लिया जो कि अब खूब वायरल हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS