KBC Fake Video : केबीसी की वीडियो के साथ छेड़छाड़, शिवराज की छवि पर किया गया प्रहार

KBC Fake Video : केबीसी की वीडियो के साथ छेड़छाड़, शिवराज की छवि पर किया गया प्रहार
X
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कौन बनेगा करोड़पति का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉट सीट पर पूछे गए सवाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताया जा रहा है।

भोपाल। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कौन बनेगा करोड़पति का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉट सीट पर पूछे गए सवाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन ने हरकत में आ कर वीडियो की जांच की तो सामने आया कि यह वीडियो फर्जी है। किसी ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। शासन-प्रशासन वीडियो पर एक्शन ले रहा है।

आपको बता दें 20 जनवरी 2023 को केबीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो डाला गया था। जिसमें सागर जिले के खुरई निवासी भूपेंद्र चौधरी केबीसी में हॉट सीट पर थए और अमिताभ बच्चन उनसे सवाल कर रहे थे। किसी व्यक्ति द्वारा इस विडियो के साथ छेड़छाड़ कर सवाल आर जवाब को बदल दिया गया। इस फर्जी वीडियो में 20 हजार रुपए के लिए छठवां सवाल किया गया था। जिसमें पूछा गया था कि इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है? इस सवाल का जवाब ऑप्शन बी बताया गया जो कि शिवराज सिंह चौहान का नाम था।

इस वीडियो का खंडन खुद खुरई निवासी भूपेंद्र चौधरी ने किया है। उनने बताया कि यह विडियो पूरी तरह फेक है। मुझसे जो सवाल किया गया था वह था कि इनमें से कौन की फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है। जिसका सही जवाब भूपेंद्र द्वारा पीकू दिया गया था।

मामला दर्ज

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने केके मिश्रा के खिलाफ पुलिस में आवेदन दिया था। उनने आरोप लगाया था कि यह सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने का काम केके मिश्रा द्वारा किया गया है। इसको लेकर बीजेपी द्वारा क्राइम ब्रांच में आवेदन दिया गया था। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा के साथ 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Tags

Next Story