Kejriwal MP Visit : आज सतना आएंगे सीएम केजरीवाल , भगवंत मान भी रहेंगे साथ

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों नहीं युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । जिसके चलते दोनों ही पार्टियों के केंद्रीय नेताओं के प्रदेश में लगातार दौर जारी है ।
आम आदमी पार्टी भी खासा सक्रिय
लेकिन इस बार मध्य प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में आम आदमी पार्टी भी खासा सक्रिय दिखाई दे रही है । इस क्रम में आम आदमी पार्टी के द्वारा आज प्रदेश में दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान की जनसभा आयोजित कराई जा रही है ।
सतना में आ रहे सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में जमीन तलाशने के लिए आप लगातार मेहनत कर रही है । हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रदेश में दौरे हुए थे । जिस क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश के सतना में सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान आ रहे हैं । जहां वह जनता को संबोधित करने के साथ-साथ एक निजी होटल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले हैं । जन संवाद कार्यक्रम के बाद दोनों आप नेता कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे । दोनों शीर्ष नेताओं के आगमन के लिए आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के द्वारा पुख्ता इंतजाम भी कर लिए गए हैं ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS