खजुराहो : पिता ने नहीं दिया उधार तो डेढ़ साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट

खजुराहो : पिता ने नहीं दिया उधार तो डेढ़ साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट
X
आरोपी मृत बच्चे के पिता से लगातार 10,000 रूपये उधार मांग रहा था। पढ़िए पूरी खबर-

खजुराहो। थाने के पीछे डेढ़ साल के बच्चे की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि बच्चे का अपहरण कर कुएं में फेंक कर हत्या करने के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृत बच्चे के पिता से कई दिनों से रूपये उधार मांग रहा था। रूपये नहीं मिलने पर आरोपी ने बच्चे को किडनैप कर कुएं में फेंक दिया जहां डूबकर उसकी मौत हो गई।

यह मामला बमीठा थाना क्षेत्र का है, जहां थाने के पीछे ही 2 दिन पहले डेढ़ वर्षीय विराज गुप्ता की लाश कुएं में मिली थी। आज इस मामले में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है।

खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी वीरू उर्फ वीरेंद्र यादव मृत बच्चे विराज के पिता ओम प्रकाश गुप्ता से लगातार 10,000 रूपये उधार मांग रहा था। पैसे ना मिलने पर हीन भावना से ग्रसित होकर उसने डेढ़ साल के मासूम बच्चे विराज गुप्ता का शुक्रवार की शाम 7:30 बजे अपहरण कर लिया और कुएं में फेंक दिया।

Tags

Next Story