Khajuraho Udaipur Intercity : खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी में लगी आग, रेल यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल

Mp Train Fire : ग्वालियर। पटरी पर दौड़ रही एक ट्रेन (Train) में अचानक आगजनी (Fire) की घटना (Accident) हो जाने से ट्रेन में बैठे यात्रियों (Passengers) के बीच अफरा-तफरी (Panic) का माहौल बना गया। हालांकि इस दौरान कुछ समझदार लोगों ने इस स्थिति को नियंत्रित करते हुए अन्य यात्रियों को समझाया भी। फिलहाल इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि ग्वालियर रेलवे ट्रैक पर खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में अचानक आग लगने की घटना हो गई है। इंजन में लगी आग से रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के ड्राइवरों ने सुरक्षित तरीके से ट्रेन को सिथौली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग के सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
आग को बुझाने की कोशिश
ट्रेन के रुकने के बाद कुछ रेल यात्रियों और ट्रेन के ड्राइवरों सहित अन्य स्टाफ ने आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पाए हैं। इस दौरान घबराए रेलयात्री भी ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक के आसपास खड़े हो गए हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस ट्रैक पर रेल प्रशासन ने अन्य ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया है।
खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी में आगजनी की घटना कैसे हुई फिलहाल इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच के बाद ही रेलवे विभाग इस पर कोई जानकारी दे सकेगा। फिलहाल इस घटना में किसी भी जनहानि की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS