MP POLITICS; कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों का MP दौरा, खरगे 7 तो वही पीयूष गोयल 5 को उज्जैन में करेंगे सभा

MP POLITICS; कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों का MP दौरा, खरगे 7 तो वही पीयूष गोयल 5 को उज्जैन में करेंगे सभा
X
तो वही अब मतदाताओं काे लुभाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रदेश के दौरे पर आने वाले है। जिसमे पीयूष गोयल और मल्लिकार्जुन खरगे का नाम शामिल है।

उज्जैन ; मप्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस और बीजेपी के पास महज कुछ ही दिनों का वक्त शेष बचा है। ऐसे में अब दोनों पार्टी के स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में उतार चुके है। जहां पर वो सड़कों पर चलकर घर घर जाकर अपनी पार्टी के हित में मतदान करने की अपील कर रहे है । इसी कड़ी मे आज भाजपा पार्टी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के दौरे पर है। जहां पर वो सभा कर जनता को साधने का प्रयास कर रहे है। ताकि एक बार फिर सत्ता की कमान हासिल कर सके। तो वही अब मतदाताओं काे लुभाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रदेश के दौरे पर आने वाले है। जिसमे पीयूष गोयल और मल्लिकार्जुन खरगे का नाम शामिल है।

खरगे 7 तो वही पीयूष गोयल 5 को करेंगे सभा

बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी के ये दोनों स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश के उज्जैन दौरे पर आने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 5 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगने उज्जैन आएंगे। वे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर यहां के व्यापारियों के साथ सभा करेंगे। तो वही 7 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उज्जैन आएंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।

चुनाव में 12 दिन का समय शेष

हालांकि अभी तक दोनों ही राजनीतिक दल के नेताओं के आगमन और सभा स्थल की जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों ही पार्टी के नेताओं के दौरे का अनुसूची जारी नहीं हुई है। बता दें कि 17 नवंबर को मतदान होना है। इसलिए 48 घंटे पहले 15 नवंबर की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में प्रत्याशियों के पास वोटर्स को लुभाने के लिए लेवल 12 दिन का समय शेष है। अब देखना ये है कि स्टार प्रचारकों के आगमन का चुनाव में कितना प्रभाव पड़ता है।

Tags

Next Story