खरगोन हिंसा : प्रशासन ने कर्फ्यू में दी दो घंटे की ढील, मुस्लिम संगठनों ने घर पर नमाज पढ़ने का किया ऐलान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रामनवमी ( Ram Navami) के मौके पर हिंसा हुई थी, जिसके बाद यहां कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया था। अब प्रशासन ने इस कर्फ्यू में दो घंटे की ढील देने का ऐलान किया है। यह छूट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। मुख्य बात ये है कि कर्फ्यू में ढील सिर्फ महिलाओं को दी जा रही है।
खरगोन के जिले की कलेक्टर डीएम अनुग्रह (Collector DM Anugrah) ने बताया है कि केवल चार श्रेणियों की दुकानों को खोलने की अनुमति है, जिसमें किराना, सब्जियां, दूध और केमिस्ट की दुकानें शामिल हैं। इस दौरान वाहन को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) की स्थिति में ही वाहनों को बाहर निकलने की अनुमति होगी।
इससे पहले गुरुवार को भी दो घंटे की छूट दी गई थी जिसमें सिर्फ महिलाओं को ही घर से बाहर निकलने और जरूरी सामान खरीदने की इजाजत थी। कर्फ्यू में ढील के बीच मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधियों ने बताया कि मस्जिद की जगह मुस्लिम समुदाय ( Muslim Community) के लोग घर में ही नमाज अदा करेंगे। वही अधिकारियों का कहना है कि खरगोन दंगों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( Popular Front of India) संगठन की कथित भूमिका की जांच की जाएगी।
वही इस स्थिति पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गुरुवार को कहा था कि खरगोन में स्थिति पहले से ही नियंत्रण में है और प्रशासन आगे कर्फ्यू लगाने का फैसला करेगा।
गौरतलब है कि रविवार को रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी यात्रा जब मस्जिद के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में पुलिस (police) अब तक करीब 100 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा जिन घरों से पथराव किया गया, उन्हें प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने दो सदस्यीय ट्रिब्यूनल कमेटी का गठन किया है, जो दंगाइयों से हर्जाना वसूल करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS