MP news : औद्योगिक विकास को मूर्त रूप देगी "खुरई इन्वेस्टर समिट- 2023", मंत्री सिंह ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सागर। खुरई में 5 अक्टूबर को "खुरई इन्वेस्टर समिट- 2023" का आयोजन किया जाना है। इसके लिए तैयारियों के संबंध में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल सरदार वल्लभ भाई पटेल ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। मंत्री सिंह ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली, साथ ही उनको आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। आपको बता दें इन्वेस्टर समिट में मंत्री राजवर्धन सिंह, दत्तीगांव व ओमप्रकाश सखलेचा सहित उद्योग जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी।
बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स निर्माण से पैदा होने वाली औद्योगिक विकास की संभावनाओं को मूर्त रूप देने के लिए खुरई में 5 अक्टूबर को “ खुरई इन्वेस्टर समिट-2023“ का आयोजन किया जा रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली इस समिट में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आतिथ्य में प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी उपस्थित रहेंगे।
रखे जाएंगे तथ्य
आपको बता दें मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इस इन्वेस्टर समिट में देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में जाने-माने उद्योगपति, कंपनियों के अधिकारी और औद्योगिक क्षेत्र की हस्तियां हिस्सा लेने आ रही हैं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई व मालथौन तहसील क्षेत्रों में अच्छी कनेक्टिविटी वाले स्थानों पर कुल 4000 एकड़ शासकीय भूमि का लैंड बैंक बनाया गया है। रिफाइनरी कांप्लेक्स के सह उत्पादों, बीना, उल्दन बांध परियोजनाओं से जल की पर्याप्त उपलब्धता, सड़क व तीसरी लाइन सहित रेलमार्ग की कनेक्टिविटी, पर्याप्त बिजली, तकनीकी कौशल सहित सभी वर्गों के श्रमशील जनशक्ति जैसी अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के साथ शासन-प्रशासन के त्वरित सहयोग के सभी प्रामाणिक तथ्य उद्योग जगत की हस्तियों के समक्ष रखे जाएंगे और उन्हें क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS