Khurai News : मध्यप्रदेश बना दलितों पर अत्याचार की प्रयोगशाला, सागर में दलित की हत्या

Khuri News : मध्यप्रदेश दलितों पर अत्याचार की प्रयोगशाला बनती जा रही है, यह कहना कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है। दरसअल, मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई में एक दलित युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। सागर की घटना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ट्वीट करते हुए लिखा है कि दलितों पर अत्याचार का प्रयोगशाला बन गया है मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मॉं को भी नहीं बख़्शा। खड़गे ने आगे लिखा है कि सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्यप्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूँ तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं। पर भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है। भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है।
खड़गे ने आगे लिखा है कि मोदी जी, इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है, समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा। भाजपा की विदाई निश्चित है।
मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मॉं को भी नहीं बख़्शा।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 27, 2023
सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूँ तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के…
अरूण यादव ने बोला हमला
मामले को लेकर अरूण यादव ने हमला बोला है। अरूण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सीधी में भाजपा विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया था, अब खुरई में मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि ने परिजनों के साथ मिलकर दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। दलित-आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है, क्योंकि अपराधियों को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। वही यादव ने फेसबुक पर फोटो साझा करते हुए लिखा है कि सागर जिले के खुरई में ग्राम बरोदिया नोनागिर में दलित युवक की हत्या भाजपा नेताओं ने इसीलिए कर दी कि उसकी बहन से छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा नहीं किया, फ़ोटो में देख सकते है कि आरोपी विक्रम सिंह एवं कोमल सिंह को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS