Pt. Khushilal Hospital Bhopal : आयुर्वेद छात्रों ने शुरू की हड़ताल, मरीजों के टाले पंचकर्म तो डॉक्टरों ने नहीं देखी नाड़ी

Pt. Khushilal Hospital Bhopal : आयुर्वेद छात्रों ने शुरू की हड़ताल, मरीजों के टाले पंचकर्म तो डॉक्टरों ने नहीं देखी नाड़ी
X
स्टायपेंड में वृद्धि, अकादमिक कैलंडर अनुसार परीक्षा समय कराने सेत अन्य मांगों को लेकर पांच सौ से ज्यादा छात्र अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठे है।

भोपाल। पं. खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज में पीजी-यूजी छात्रों ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है। स्टायपेंड में वृद्धि, अकादमिक कैलंडर अनुसार परीक्षा समय कराने सेत अन्य मांगों को लेकर पांच सौ से ज्यादा छात्र अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठे है।हड़ताल के पहले दिन ही पं. खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल में आने वाले मरीजों को न तो पंचकर्म की सेवा मिली और न किसी डॉक्टर ने उनकी नाड़ी देखी। इससे मरीजों को बगैर उपचार के वापस लौटना पड़ा। हड़ताल पर बैठे छात्रों ने बताया कि प्रदेश भर के सातों गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र हड़ताल पर हैं। मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 29 सितंबर से भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

पूरे देश में मप्र राज्य में सबसे कम स्टायपेंड

पं. खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज के यूजी फाइनल इयर के छात्र नीलेश सूर्यवंशी ने बताया कि यूजी की पढ़ाई साढ़े चार साल में पूरी होने चाहिए, लेकिन समय पर परीक्षा नहीं होने से सात साल में पूरी हो रही है। हमारी मांग है कि समय पर परीक्षा हो। वहीं पीजी के छात्र अमन गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में मप्र एक ऐसा राज्य है। जहां आयुष में पीजी अमन गुप्ता कर रहे छात्रों को स्टायपेंड सिर्फ 49 हजार रुपए दिया जा रहा है। जो देश में सबसे कम है। मप्र में फीस दूसरे राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

Tags

Next Story