किराना व्यापारी को किडनैप कर की हत्या , गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा बाजार किया बंद

किराना व्यापारी को किडनैप कर की हत्या , गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा बाजार किया बंद
X
राजगढ़ में एक हत्या के कारण हंगामा बरपा हुआ है। यह हंगामा किराना व्यापारी की हत्या के कारण बरपा हुआ है। राजगढ़ में हत्यारों ने एक किराना व्यापारी को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी और व्यापारी के शव को फेंककर चले गए।

राजगढ़ में एक हत्या के कारण हंगामा बरपा हुआ है। यह हंगामा किराना व्यापारी की हत्या के कारण बरपा हुआ है। राजगढ़ में हत्यारों ने एक किराना व्यापारी को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी और व्यापारी के शव को फेंककर चले गए।इस हत्या पर मृतक किराना व्यापारी के बेटे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए पुलिस को हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

स्कॉर्पियो से आए चार लोगों ने की हत्या

हुआ यह कि राजगढ़ में शुक्रवार रात करीब 8 बजे सारंगपुर के रहने वाले किराना व्यापारी राधेश्याम गुप्ता बामन गांव से पचोर जा रहा था इसी बीच स्कॉर्पियो से आए चार लोगों ने उसे रोक कर जबरदस्ती अपने साथ ले गए। शनिवार सुबह 4 बजे उसका शव थाने के पास मिला। लीमाचौहान पुलिस को शनिवार सुबह हनुमान मंदिर की बड़ली पर शव पड़ा होने की सूचना मिली।

दो संदिग्धो को पकड़कर पूछताछ भी की है

किराना व्यापारी की हत्या का बाद टीआई रामवीर सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करवाई। पुलिस के मीडिया को बताया कि आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से व्यापारी का गला दबाकर हत्या कर दी और शव फेंककर चले गए। पुलिस को वहां पर एक मोबाइल भी मिला है। साथ ही पुलिस ने दो संदिग्धो को पकड़कर पूछताछ भी की है। पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी सेन ने चार लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इसके बाद रात में ही पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी दुबे को भी पुलिस ने पकड़ा है।

स्कॉर्पियो को किया जब्त

किराना व्यापारी का जिस स्कॉर्पियो से अपहरण किया गया था, पुलिस ने उसे पिपलिया रसोड़ा से जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने स्कॉर्पियो के मालिक आकाश नायक को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद पुलिस ने रात में दो संदिग्ध से पूछताछ के आधार पर तीन मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रशासन आरोपियों में से राकेश सेन का घर तोड़ेगा। इसकी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस पर लाहरवाही करने का आरोप

मृतक किराना व्यापारी के बेटे राजेश गुप्ता ने पुलिस पर लाहरवाही करने का आरोप लगाया है। बेटे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक महीने पहले पिता को 10 लाख रुपए देने की धमकी मिली थी। इसकी शिकायत हमने पचोर थाने में की थी, लेकिन कोरी धमकी की सूचना समझकर मामले पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। जब टीआई से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसा कुछ मामला नहीं है।

Tags

Next Story