BHOPAL NEWS: महिला के घर में घुसकर हत्या करने वाले हत्यारे भेजे गए जेल, पुलिस के सामने उगले राज

भोपाल : छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित लीलाधर कॉलोनी भानपुर में शनिवार दोपहर घर में घुसकर महिला की हत्या करने वाले दंपती और उनके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे दंपती महिला के रिश्तेदार हैं। जबकि हत्या में साथ देने वाला हत्यारे का दोस्त निकला। पुलिस आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगे।हत्या की वजह मृतका से आरोपी की दोस्ती और उसके घर आने-जाने की बात सामने आई है। उसे मृतका के घर जाने के कारण मृतका के घर विवाद होने लगा था।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, प्रीति शर्मा पति मनोज शर्मा (31) मकान नंबर 124, लीलाधर कॉलोनी, भानपुर छोला में रहती थी। प्रीति का पति मनोज चौक बाजार में ज्वैलरी शॉप में काम करता है। प्रीति और मनोज के तीन बच्चे हैं। शनिवार सुबह दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद मनोज शर्मा अपने काम पर चौक बाजार चला गया था। इस दौरान घर में प्रीति और उसका सवा साल का बच्चा था। दोपहर करीब सवा 12 बजे के आसपास प्रीति शर्मा के घर दो व्यक्ति महिला की भेष में पहुंचे थे। वे अंदर घुसे और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। प्रीति के गले और शरीर में चाकू के गहरे घाव के निशान मिले थे। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले थे।
आरोपी पति-पत्नी के बयानों में मिला विरोधाभास
एसीपी रिचा जैन ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। इस दौरान एक आटो संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने प्रीति के परिजन से पूछताछ की थी। पूछताछ में राम निवास मिश्रा की तरफ संदेह हुआ। पुलिस ने राम निवास मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उसने प्रीति की हत्या करने की बात नहीं स्वीकारी। राम निवास और उसकी पत्नी शालिनी मिश्रा से अलग-अलग पूछताछ की गई। दोनों बयानों में विरोधाभास हुआ। इसी बीच आॅटो चालक चंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। चंदन ने राम निवास और शालिनी का राज खोल दिया।
रामनिवास ने बनाया था हत्या का प्लान
प्रीति और राम निवास मिश्रा में दोस्ती थी और राम निवास का प्रीति के घर आना-जाना था। इस बात को लेकर प्रीति के घर में आए दिन विवाद होने लगे थे। प्रीति ने राम निवास को घर आने और मोबाइल पर बातचीत करने से इंकार कर दिया था। इसी बात को लेकर राम निवास ने प्रीति की हत्या करने की ठान ली थी, जबकि राम निवास की पत्नी शालिनी भी चाहती थी कि पति राम निवास प्रीति के घर न जाए। आरोपी राम निवास मिश्रा जलोधरी मंदिर का पुजारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS