MP POLITICS; केके मिश्रा का बड़ा बयान, निष्पक्ष चुनाव के लिए चीफ सेक्रेटरी को हटाना बेहद जरुरी, बताई ये चौकाने वाली वजह

MP POLITICS; केके मिश्रा का बड़ा बयान, निष्पक्ष चुनाव के लिए चीफ सेक्रेटरी को हटाना बेहद जरुरी, बताई ये चौकाने वाली वजह
X
चुनाव की तारीख सामने आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को हटाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप लगाए है।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी के साथ साथ चुनाव आयोग ने भी चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। इस कड़ी में बीते दिनों इलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का खुलासा कर दिया है। चुनाव की तारीख सामने आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को हटाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप लगाए है।

चीफ सेक्रेटरी को हटाने की मांग

केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के रहते मध्य प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते है। बैंस के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ करीबी संबंधों का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने इलेक्शन कमीशन से उन्हें जल्द से जल्द उन्हें हटाए जाने की गुजारिश की है। इसके साथ ही केके मिश्रा ने आगे कहा कि मौजूदा मुख्य सचिव ने अपने बेटे अमनबीर सिंह को भी बैतूल जिले का कलेक्टर लगभग पौने तीन साल से बनाया हुआ है। उन्हें भी तत्काल जिले से हटाया जाना चाहिए,ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष और निर्भीक मतदान हो सके*।

केके मिश्रा की इलेक्शन कमीशन से गुजारिश

बैंस सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के बेहद करीबी अधिकारी हैं और उनके साथ लगातार कई वर्षों से काम कर रहें हैं। वे मुख्यमंत्री जी के सचिव और प्रमुख सचिव भी रहें हैं। बैंस प्रदेश के जिलों के कलेक्टर की गोपनीय चरित्रावली यानी CR भी लिखेंगे। इस वज़ह से वे कलेक्टर्स बैंस के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही काम करेंगे। बैंस के इशारे पर काम नहीं करने के कारण वे कई IAS अधिकारियों की सीआर खराब करने के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं! भाजपा के पक्ष में काम नहीं करने पर वे कलेक्टरों की CR खराब कर देंगे,इस बात की पूरी आशंका है*? इसलिए दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की गई है। हालांकि अभी तक इलेक्शन कमीशन की तरफ से कई भी जवाब नहीं आया है।

Tags

Next Story