जानिए, दिग्विजय ने मोहन भागवत को पत्र लिखकर बजरंग दल और विहिप पर लगा दिए क्या आरोप

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ एवं नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि संघ के अनुषांगिक संगठन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हत्या व नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। इस बात को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने 3 उदाहरण भी दिए हैं। दिग्वजय ने लिखा है कि आरएसएस हमेशा संस्कृति की दुहाई देती है जबकि आरएसएस के आनुषांगिक संगठन बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इसके विपरीत आचरण करते हैं और आपराधिक कृत्यों में लिपत हैं।
यह बताए उदाहरण
दिग्विजय ने पत्र में लिखा कि पहली घटना मध्यप्रदेश के महाकौशल अंचल में आदिवासी बहुलता वाले जिले मंडला में गत वर्ष घटी थी। जब बजरंग दल के पदाधिकारी हैप्पी यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर एन.एस.यू.आई. के कार्यकर्ता सोनू परोचिया को सरेआम गोली मार दी और जीप चढ़ाकर हत्या कर दी। आरोपियों पर मंडला जिले में आतंक फैलाने, मारपीट करने, बलवा करने, अड़ीबाजी करने जैसे अनेक संगीन मामले थानों में दर्ज हैं। दूसरी घटना में मंडला जिले में बाबूलाल यादव नामक गुंडे ने ब्राम्हण परिवार के एकमात्र कमाने वाले पुत्र अभिषेक ज्योतिषी की तलवारों से छलनी कर हत्या कर दी। उसके भाई आनंद को तलवार मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ज़ख्मी भाई, बहन थाने में गुहार लगाते रहे है उधर गुंडों का गिरोह घर से निकालकर अभिषेक को तलवारों से गोदते रहे। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। तीसरी घटना अभी हाल ही में भोपाल में हुई। जहां देश के ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता, निर्देशक प्रकाश झा की एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुनील सुडेले के साथ पहुंचे गुंडो ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़-फोड़ की। क्रू मेम्बर्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। खास बात यह है कि एक भी अपराध में पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि वे बजरंग दल और विहिप से जुड़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS