मुख्यमंत्री शिवराज के सवाल पर जानिए कमलनाथ ने दिया क्या जवाब

मुख्यमंत्री शिवराज के सवाल पर जानिए कमलनाथ ने दिया क्या जवाब
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक दूसरे से फिर सवाल पूछे लेकिन किसी ने भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि सवाल किया कि कमलनाथ ने कहा था कि जनजातीय लोककलाकरों के लिए लोककला शाला स्थापना करेंगे,पर 15 महीने के दौरान स्थापना नहीं हो सकी। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के सवाल पर ही सवाल दाग दिया।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक दूसरे से फिर सवाल पूछे लेकिन किसी ने भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि सवाल किया कि कमलनाथ ने कहा था कि जनजातीय लोककलाकरों के लिए लोककला शाला स्थापना करेंगे,पर 15 महीने के दौरान स्थापना नहीं हो सकी। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के सवाल पर ही सवाल दाग दिया।

एक और महाझूठ पत्र बनाने का अभियान

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस में एक और महाझूठ पत्र बनाने का अभियान चल रहा है इसीलिए मैं उनके पहले के झूठ-पत्र को बेनकाब कर रहा हूं। उन्होंने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि हमने युवा नीति में फैसला किया है कि 1 हजार जनजातीय युवा कलाकारों को तीन महीने के लिए प्रति माह 10 हजार मानदेय पर फैलोशिप प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं कमलनाथ आपने कहा था कि मध्यप्रदेश की जनजातीय लोक कलाओं के संवर्धन के लिए लोककला शाला की स्थापना करेंगे और रंगमंच की सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे,पर ऐसा किया क्यों नहीं है।

कमलनाथ ने इस तरह दिया जवाब

कमलनाथ ने सीएम के सवाल पर कहा कि आपकी इच्छा है तो कांग्रेस सरकार बनने पर इस परियोजना में आपकी पूरी मदद की जाएगी। रही बात प्रदेश के सच्चे रंगकर्मियों की तो उनसे जाकर पूछिए वे बताएंगे कि कला और संस्कृति के विस्तार में मध्यप्रदेश में हुआ सारा कार्य कांग्रेस सरकारों ने ही कराया है। पिछले दिनों खजुराहो में एक संगीतकार बहन ने जब आपसे पेंशन मांगी थी तो आप मुंह फुला कर चले आए थे। इसलिए आप अपनी ही फिक्र करें, सच्चे कलाकारों को मां सरस्वती का आशीर्वाद सदा मिलता रहेगा और कांग्रेस पार्टी सदा उनकी सेवा करती रहेगी।’

Tags

Next Story