जानिए आखिर भोजकुलपति के बंगले के बाहर क्या हुआ,जिससे परिवार है सहमा

जानिए आखिर भोजकुलपति के बंगले के बाहर क्या हुआ,जिससे परिवार है सहमा
X
भोज मुक्त विश्वविद्यालय कैम्पस में तेंदुए के मूवमेंट से हड़कंप मच गया है। दरअसल शनिवार-रविवार दरमियानी रात को तेंदुआ कैम्पस में कुलपति जयंत सोनवलकर के बंगले के बाहर पहुंचा और 1 घंटे तक बैठा रहा।

भोपाल। स्वर्ण जयंती पार्क व भानपुर के बाद अब भोज कैंपस में तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। इससे भोजकुलपति सहित आस-पास के लोग डरे-सहमें हुए है। वन विभाग सूत्रों के अनुसार भोज कैंपस की जाली टूटी हुई है। संभवता तेंदुआ वहीं से आया हो गया। उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह से लगातार राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुए के होने व फुट प्रिंट मिलने की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर वन विभाह लगातार सर्चिंग कर रहा है।

जानकारी के अनुसार राजधानी के चूना भट्टी और सर्व-धर्म पुल (कोलार रोड) स्थित भोज मुक्त विश्वविद्यालय कैम्पस में तेंदुए के मूवमेंट से हड़कंप मच गया है। दरअसल शनिवार-रविवार दरमियानी रात को तेंदुआ कैम्पस में कुलपति जयंत सोनवलकर के बंगले के बाहर पहुंचा और 1 घंटे तक बैठा रहा। गुर्राहट सुनकर कुलपति का परिवार जागा। देखा तो बाउंड्री के अंदर ही तेंदुआ घूम रहा था। देर रात तक कुलपति का परिवार तेंदुए से सहमा रहा। वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले करीब दो साल पहले भी कैम्पस में तेंदुए का मूवमेंट देखा गया था। इसके बाद अब मूवमेंट दिखा है। कुलपति सोनवलकर ने बताया कि शनिवार-रविवार की रात करीब एक बजे के ेबाद बंगले के बाहर जानवर के गुरार्ने की आवाज सुनाई दी। खिड़की से झांककर देखा तो तेंदुआ घूम रहा था। वह करीब एक घंटे यानी रात दोे बजे तक तेंदुआ रहा। वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। तब तक तेंदुआ जा चुका था। गीली मिट्टी पर तेंदुए के फुटप्रिंट मिले हैं। यूनिवर्सिटी का कैम्पस 25 एकड़ में फैला है। 2 साल पहले भी तेंदुए का मूवमेंट दिखा था।

दो महीने पहले स्वर्ण जयंती पार्क में दिखा था मूवमेंट

इसके पहले करीब 21 दिसंबर 2021 को यूनिवर्सिटी के ठीक सामने स्वर्ण जयंती पार्क में तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिला था। इसके बाद सर्चिंग की गई थी, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था। तेंदुए की दहशत में करीब 20 दिन तक पार्क बंद रखा गया था। अब यूनिवर्सिटी के सामने तेंदुए का मूवमेंट दिखा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं तेंदुआ भोज कैम्पस में नई टेरेटिरी तो नहीं बना रहा है।

दिनभर चलती रही सर्चिंग, पर नहीं आया पकड़ में

वन विभाग की टीम रविवार को पूरे दिन तेंदुए की सर्चिंग करती रही, लेकिन पकड़ में नहीं आया और न ही उसका कोई मूवमेंट दिखाई दिया है। भोपाल वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक का कहना है कि सर्चिंग में तेंदुए के फुटप्रिंट मिले हैं। यहां पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही टीम को अलर्ट कर दिया है।

Tags

Next Story