जानिए निगम ने ऐसा क्या किया की परमार समाज के लोग करने लगें विरोध

जानिए निगम ने ऐसा क्या किया की परमार समाज के लोग करने लगें विरोध
X
भोपाल से लेकर इंदौर तक परमार समाज के लोग सड़क पर उतर आए और इस मामले पर आपत्ति जताई है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में कचरा बैग पर राजा भोज के लोगो लगाए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया। इसको लेकर भोपाल से लेकर इंदौर तक परमार समाज के लोग सड़क पर उतर आए और इस मामले पर आपत्ति जताई है। इस मामले को लेकर नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौपा है। जिसमें इन बैग को हटाने की मांग की गई है। ये बैग नगर निगम ने शहर में रखे हैं और इनमें कचरा इकट्ठा किया जाता है। छत्रिय परमार समाज ताल छेत्र भोपाल के अध्यक्ष सज्जन सिंह परमार ने बताया कि कचरा बैग पर निगम का लोगो है। जिसमेंं राजा भोज की आकृति भी बनी हुई है। यह राजा भोज का अपमान है। जिसका परमार समाज विरोध करता है। साथ ही इस मामले को लेकर ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है। श्री परमार ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए,शांति पूर्ण तरीके से हमने अपना विरोध दर्ज कराया है। जिस पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द बैग हटाने की बात कहीं है। हालाकि इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि यह निगम का लोगो है, तीन साल से कचरा संग्रहण बोरी बनाई गई है।

Tags

Next Story