जानिए क्या कहा मंडला के विकास को लेकर जन प्रतिनिधियों ने ,क्या रहा मंडला के संवाद 2023 के इस सेशन में खास

जानिए क्या कहा मंडला के विकास को लेकर जन प्रतिनिधियों ने ,क्या रहा मंडला के संवाद 2023 के इस सेशन में खास
X
मंडला में आयोजित संवाद 2023 के दूसरे सेशन में डॉं अशोक मर्सकोले - विधायक कांग्रेस,विनोद कछवाहा - नगर पालिका अध्यक्ष,राकेश तिवारी - कांग्रेस जिला अध्यक्ष और भुपेन्द्र बरकड़े - पूर्व जनपद अध्यक्ष नें प्रतिभाग किया । इस सेशन को वरिष्ठ पत्रकार सोनल भारद्वाज द्वारा संचालित किया गया और मंडला के विकास और भविष्य के रोड़मेप के लिए चर्चा भी की गई ।

मंडला में आयोजित संवाद 2023 के दूसरे सेशन में डॉं अशोक मर्सकोले - विधायक कांग्रेस,विनोद कछवाहा - नगर पालिका अध्यक्ष,राकेश तिवारी - कांग्रेस जिला अध्यक्ष और भुपेन्द्र बरकड़े - पूर्व जनपद अध्यक्ष नें प्रतिभाग किया । इस सेशन को वरिष्ठ पत्रकार सोनल भारद्वाज द्वारा संचालित किया गया और मंडला के विकास और भविष्य के रोड़मेप के लिए चर्चा भी की गई ।

इस सेशन में जब विनोद कछवाहा नगर पालिका अध्यक्ष मंडल से जब सवाल पूछा गया कि मां नर्मदा के 5 किलोमीटर में शराब बिक रही है साथ ही फोन से भी शराब की सुविधा दे दी है दूसरी तरफ मां नर्मदा में ही सारी शहर की गंदगी जा रही है इस पर आपका क्या कहना है। इस सवाल पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा की शहर में सीवर लाइन डाल रही है किसी भी काम को करने में समय लगता है जल्द हम शहर को मां नर्मदा को स्वच्छ बनाएंगे।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी से जब यह पूछा गया कि दोनों पार्टियां युवाओं को पैसे देने की बात कर रही है लेकिन आप लोगों के द्वारा उन्हें सक्षम कब बनाया जाएगा। इस पर राकेश तिवारी ने कहा मंडेला के विकास में ही युवाओं और हर वर्ग का विकास सम्मिलित है लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए की प्रश्न किससे होना चाहिए प्रश्न हमेशा सत्ता से होता है विपक्ष से नहीं।

भूपेंद्र बरकड़े पूर्व जिला प्रमुख से जब पूछा गया कि आप सभी नेता लोग जनता मे विश्वास क्यों नहीं जगा पा रहे हैं। इस पर भूपेंद्र ने कहा ऐसा इसलिए है कि जनता और नेताओं के बीच में गैप आ रहा है नेता जनता से मिल नहीं रहे हैं और सिर्फ चुनाव तक सीमित हो गए हैं ।यहां पर सिर्फ शासकीय योजनाओं की नहीं सामाजिक योजनाओं की भी जरूरत है।

विधायक कांग्रेस डॉं अशोक मर्सकोले से जब एक भाजपा नेता ने यह पूछा कि आप डॉक्टर की कमी का सवाल उठा रहे हैं तो आप क्यों डॉक्टरी छोड़ राजनीति में आकर विधायक बने।इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि मैं उनके प्रिय नेता को हरा के यहां आया हूं। कांग्रेस विधायक से जब यह पूछा गया कि आपने अपने क्षेत्र में रोजगार और जल भराव की समस्या के लिए क्या किया ।इस पर उन्होंने कहा हमारा यह विचार है कि प्राप्त संसाधनों का बेहतर मैनेजमेंट करके उसे आजीविका से जोड़ना चाहिए हम इस तरफ प्रयासरत थे और अब जब हमारी सरकार आएगी तो इस पर और जोर शोर से काम करेंगे।

Tags

Next Story