जानिए, मुख्यमंत्री शिवराज भाेपाल से बाहर कहां कर सकते हैं अपने मंत्रियों के साथ चिंतन-मंथन

जानिए, मुख्यमंत्री शिवराज भाेपाल से बाहर कहां कर सकते हैं अपने मंत्रियों के साथ चिंतन-मंथन
X
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ पर्यटन स्थल मांडू में चिंतन-मंथन बैठक कर सकते हैं। चौहान ने इसकी घोषणा उप चुनावों के तत्काल बाद की थी। तब से ही जगह तलाशी जा रही है। खबर है कि मांडू में मुख्यमंत्री की मंत्रियों के साथ बैठक की तैयारी शुरू हो गई हैं। यहां मंत्रिमंडल की अधिक्रत बैठक भी होगी। इसके लिए 25 दिसंबर की तारीख तय होने की सूचना है। इस दिन से पांच दिवसीय मांडू उत्सव की शुरुआत भी होने जा रही है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ पर्यटन स्थल मांडू में चिंतन-मंथन बैठक कर सकते हैं। चौहान ने इसकी घोषणा उप चुनावों के तत्काल बाद की थी। तब से ही जगह तलाशी जा रही है। खबर है कि मांडू में मुख्यमंत्री की मंत्रियों के साथ बैठक की तैयारी शुरू हो गई हैं। यहां मंत्रिमंडल की अधिक्रत बैठक भी होगी। इसके लिए 25 दिसंबर की तारीख तय होने की सूचना है। इस दिन से पांच दिवसीय मांडू उत्सव की शुरुआत भी होने जा रही है। मुख्यमंत्री यहां मंत्रियों के साथ भविष्य की रूपेरेखा और कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे।

मां नर्मदा की आरती में हिस्सा लेंगे मुख्यमंत्री-मंत्रीगण

जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को मांडू उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री चौहान उनके मंत्रिमंडल सदस्य पावन रेवा कुंड के घाट पर मां नर्मदा की आरती में हिस्सा लेंगे। इसमें विशेष कलाकार हिस्सा ले सकते हैं। आरती के बाद मांडू उत्सव की शुरुआत हो जाएगी। पांच दिन तक हर रोज मां नर्मदा की आरती के बाद ही मांडू उत्सव के कार्यक्रम शुरू होंगे।

Tags

Next Story