जानिये क्याें सात दिन तक साइकिल चलाएंगे मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम, कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

जानिये क्याें सात दिन तक साइकिल चलाएंगे मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम, कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
X
मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सात दिन की साइकिल यात्रा पर निकलेंगे। 24 से 31 अक्टूबर तक चलने वाली साइकिल यात्रा के दौरान वे लगभग 72 गांवों का भ्रमण करेंगे। यात्रा में वे हर गांव में ...........

भोपाल। मप्र विधानसभा (mp assembly) अध्यक्ष (speaker) गिरीश गौतम (Girish gautam) जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सात दिन (seven days) की साइकिल यात्रा (cycling tour) पर निकलेंगे। 24 से 31 अक्टूबर तक चलने वाली साइकिल यात्रा के दौरान वे लगभग 72 गांवों (72 villages) का भ्रमण करेंगे। यात्रा में वे हर गांव में केंद्र (central) एवं राज्य शासन(mp govt.) की योजनाओं का फीडबैक लेंगे और लोगों की समस्यायों का त्वरित निराकरण करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान जहां सूर्यास्त हो जाएगा, गौतम उसी गांव में आम लोगों के बीच रात्रि

विश्राम (overnight stay) करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (c.m. shivraj singh) भी शामिल होंगे।

साइकिल यात्रा के दौरान गौतम के लिए सात गांवों में विश्राम का प्रबंध होगा। गौतम ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन मानस तक पहुंचाना है। यात्रा के जरिए लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अधिक से अधिक लाभ ले सकें। यात्रा के दौरान बतौर अध्यक्ष को मिलने वाला कोई प्रोटोकॉल नहीं होगा, सिवाय सुरक्षा के। यात्रा के समापन पर देवतालाब स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। समापन सत्र में विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिह पूर्व की सायकल यात्राओं में भी सम्मिलित हुए थे ।

यात्रा के दौरान लगेगी जन चौपाल -

गौतम की यात्रा का तिथिवार कार्यक्रम तैयार किया गया है। कि वे किस-किस गांव का दौरा करेंगे और रात्री विश्राम कहां होगा। यात्रा की शुरूआत 24 अक्टूबर को पुरवा (पडरिया) गांव से होगी और रमपुरवा में रात्री विश्राम करेंगे। गौतम की साइकिल यात्रा में लाखों लोग शामिल होते हैं। यात्रा में क्षेत्रीय नेताओं की हिस्सेदारी के लिए भी योजना तैयार की गई है। यात्रा के दौरान और शाम को विश्राम के दौरान गिरीश गौतम क्षेत्रीय रहवासियों के साथ जन चौपाल लगाएंगे। चौपाल में राज्य सरकार द्वारा गरीब, ग्रामीण और आम लोगों के कल्याण के लिए लागू योजनाओं का लाभ कैसे लें और इसमें यदि कोई समस्या आ रही है तो इसका निदान कैसे करें, यह भी बताएंगे। इस दौरान गांवों में सभाएं भी होंगी, जिनमें जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री चौहान -

यात्रा का समापन 31 अक्टूबर को देवतालाब स्टेडियम में होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। गौतम ने बताया कि बीते कई सालों से यह यात्रा निकाली जा रही है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में उत्सुकता होती है। ग्रामीण लोगों की कई समस्याओं का हल मौके पर ही होने से वे साइकिल यात्रा की प्रतीक्षा तक करते हैं।


Tags

Next Story