जानिए, शिवराज को क्यों कहना पड़ा कमलनाथ ने किया मतदाताओं और लाेकतंत्र का अपमान

जानिए, शिवराज को क्यों कहना पड़ा कमलनाथ ने किया मतदाताओं और लाेकतंत्र का अपमान
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ द्वारा बुधवार को रैगांव में दिए गए उस बयान की निंदा की है जिसमें नाथ ने कहा था कि पृथ्वीपुर एवं जोबट में भाजपा जीती नहीं है बल्कि जीत लूटी है। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ का बयान जनादेश, लोकतंत्र एवं मतदाताओं का अपमान है। इसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ द्वारा बुधवार को रैगांव में दिए गये। उस बयान की निंदा की है। जिसमें नाथ ने कहा था कि पृथ्वीपुर एवं जोबट में भाजपा जीती नहीं है बल्कि जीत लूटी है। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ का बयान जनादेश, लोकतंत्र एवं मतदाताओं का अपमान है। इसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। इस तरह की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं कमलनाथ।

हार नहीं पचा पा रहे कमलनाथ-कांग्रेस

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार लगातार गिर रहा है। इसलिए कमलनाथ और कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता काम के आधार पर वोट देती है, मतदाता चुनाव लूटते नहीं है। कमलनाथ ऐसा बयान देकर अपनी हार से बौखला गए हैं और कुछ भी बोल रहे हैं।

जनजातीय सम्मेलन में आदिवासियों का स्वागत

मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में आने की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आदिवासियों को भोपाल में होने वाला सम्मान भी नहीं पच रहा है। वह कार्यक्रम का विरोध कर रही है। शिवराज ने कहा कि आदिवासी भाई-बहनों को हम भोपाल में बुला रहे हैं। यहां उनका स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा तथा अन्य आदिवासी शहीदों की योद में आयोजित किया जा रहा है।

Tags

Next Story