जानिए, शिवराज को क्यों कहना पड़ा कमलनाथ ने किया मतदाताओं और लाेकतंत्र का अपमान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ द्वारा बुधवार को रैगांव में दिए गये। उस बयान की निंदा की है। जिसमें नाथ ने कहा था कि पृथ्वीपुर एवं जोबट में भाजपा जीती नहीं है बल्कि जीत लूटी है। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ का बयान जनादेश, लोकतंत्र एवं मतदाताओं का अपमान है। इसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। इस तरह की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं कमलनाथ।
हार नहीं पचा पा रहे कमलनाथ-कांग्रेस
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार लगातार गिर रहा है। इसलिए कमलनाथ और कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता काम के आधार पर वोट देती है, मतदाता चुनाव लूटते नहीं है। कमलनाथ ऐसा बयान देकर अपनी हार से बौखला गए हैं और कुछ भी बोल रहे हैं।
Koo Appकांग्रेस के खिसकते जनाधार और हो रही हार से कमलनाथ जी बौखला गये हैं। कल उन्होंने कहा कि पृथ्वीपुर, जोबट को भारतीय जनता पार्टी ने जीता नहीं, लूटा है। यह जनता का अपमान है, जनादेश का अपमान और लोकतंत्र का भी अपमान है। मैं उनके इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 11 Nov 2021
जनजातीय सम्मेलन में आदिवासियों का स्वागत
मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में आने की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आदिवासियों को भोपाल में होने वाला सम्मान भी नहीं पच रहा है। वह कार्यक्रम का विरोध कर रही है। शिवराज ने कहा कि आदिवासी भाई-बहनों को हम भोपाल में बुला रहे हैं। यहां उनका स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा तथा अन्य आदिवासी शहीदों की योद में आयोजित किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS