जानिए, पुलिस ने विशाल दातिर पर रासुका लगाकर क्यों किया गिरफ्तार

भोपाल। हत्या का प्रयास समेत चाकू बाजी, मारपीट, चोरी, अवैध शराब व अवैध हथियार रखकर जान से मारने की धमकी देने जैसे अपराधों के आरोपी शातिर बदमाश को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि इसे रविवार को गिरफ्तार किया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने नेशनल सिक्युरिटी एकट के तहत कार्यवाही कराई। अदालत ने बदमाश को एनएसए में सेंट्रल जेल भेज दिया है।
लंबे समय सेे थी पुलिस को तलाश
महानगर इंदौर में अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आईजी इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व डीआईजी मनीष कपूरिया द्वारा निर्देश दिए गए है। जिसके तहत पश्चिम क्षेत्र एसपी महेश चंद जैन ने बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही कराई। जिसमें थाना प्रभारी सदरबाजार व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश विशाल पिता कृष्णराव दातिर को गिरफ्तार किया गया। थाना सदर बाजार पुलिस टीम को थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश विशाल पिता कृष्णराव दातिर उम्र 33 साल निवासी आश्रम के पास इंदौर की तत्परता से तलाश थी। क्योंकि उसकी बदमाशों बढ़ती ही जा रही थीं। इसके खिलाफ हत्या का प्रयास, चाकू बाजी, मारपीट,चोरी , अवैध शराब एवं अवैध हथियार रखकर जान से मारने की धमकी देना सहित कई धाराओ मे अपराध दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए आरोपी की आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाना जरूरी था। इसके लिए थाना सदर बाजार जिला दंडाधिकारी - कलेक्टर के समक्ष बदमाश विशाल दातिर का एनएसए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर डीएम ने ऑर्डर जारी के दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालतें पेश किया। जहां से उसे सेन्ट्रल जेल इंदौर दाखिल किया गया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS