सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई से लागू हो रही कोविड गाइडलाइन, नियम तोड़ने पर हो सकती यह कार्रवाई

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई से लागू हो रही कोविड गाइडलाइन, नियम तोड़ने पर हो सकती यह कार्रवाई
X
सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन) की 10वीं व 12वीं की टर्म टू की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. परीक्षा हाल में नियम तोड़ने पर परीक्षा से बाहर भी किया जा सकता है।

भोपाल। सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन) की 10वीं व 12वीं की टर्म टू की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. परीक्षा हाल में नियम तोड़ने पर परीक्षा से बाहर भी किया जा सकता है।

पहली बार बोर्ड परीक्षा दो घंटे की

परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 457 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें करीब एक लाख 37 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं राजधानी के 34 परीक्षा केंद्रों पर करीब 15 हजार विद्यार्थी परीक्षा मैं शामिल हो रहे हैं। 12वीं के पेपर 15 जून तक चलेंगे। वहीं 10वीं की परीक्षा 24 मई तक होगी। दोनों परीक्षाएं 10:30 से 12.30 बजे तक संचालित हो रही हैं। पहली बार बोर्ड परीक्षा दो घंटे की आयोजित की जा रही है। बच्चों को 10 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। सीबीएसई की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं।

कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी

हर परीक्षा केंद्र पर 300 से अधिक विद्यार्थी शामिल नहीं हो रहें हैं । एक कक्ष में 18 विद्यार्थियों को ही बैठाया जा रहा है। कोविड गाइडलाइन के अनुसार सभी को मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर आना है। साथ में पानी की बोतल भी लानी जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर करीब 45 मिनट पहले पहुंचने के निर्देश हैं जिनके अनुसार परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

Tags

Next Story