कृष्णा गौर ने किया दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

कृष्णा गौर ने किया दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ
X
केंद्रीय संचार ब्यूरो ने भोपाल के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 20 जून से दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया है।

भोपाल। नौ वें विश्व योग दिवस पर दुनियाभर में अलग-अलग कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। लोगों को कई तरह से योग के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी सिलसिले में केंद्रीय संचार ब्यूरो ने भोपाल के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 20 जून से दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम से बढ़ेगी जागरुकता

मानव स्वास्थ्य को लेकर सभी को जागरुक करने के लिए यह योग दिवस मनाया जाता है। भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तर​ह की चित्र प्रदर्शनी, संगोष्ठी और नियमित योगाभ्यास से लोग योग के प्रति जागरूक भी होंगे।

चित्रों में दर्शाए योगासन और मुद्राएं

परिसर में कई सारे चित्र लगाए गए हैं। जिनमें योगासम और मुद्राओं का उल्लेख किया गया है। साथ ही चित्रों में योगासन की सावधानियों और करने की प्रक्रिया को भी बताया गया है। पूरे परिसर की दीवारों पर कई आसनों का चित्रण कर दिया गया है।

Tags

Next Story