Krishna Janmashtami 2023 : बिरला मंदिर में कान्हा पहनेंगे अहमदाबाद से आई पोशाक, मंदिरों में तैयार हो रही कई ड्रेस

Krishna Janmashtami 2023 : बिरला मंदिर में कान्हा पहनेंगे अहमदाबाद से आई पोशाक, मंदिरों में तैयार हो रही कई ड्रेस
X
राजधानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिरों में तैयारियां जोर-शोर पर चल रही हैं।

भोपाल। राजधानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिरों में तैयारियां जोर-शोर पर चल रही हैं। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बिरला मंदिर में अहमदाबाद से आई पोशाक को भगवान धारण करेंगे। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु लड्डू गोपाल को मुरादाबाद और अलीगढ़ के झूलों में झुलाएंगे, साथ ही मथुरा, वृंदावन और नाथद्वारा की पोशाक, मोर मुकुट पहनाएंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। बाजार में अनेक वैरायटियों के झूले, सिंहासन, प्रतिमाएं, मोर मुकुट आदि हैं, जिसकी कीमत 100 रुपए से 5 हजार रुपए तक है। बाजार में इसकी खरीदारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

बांके बिहारी मार्कंडेय मंदिर

बांके बिहारी मार्कंडेय मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। यहां भगवान को जन्माष्टमी पर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। इसके लिए पोशाक बनाने का काम सोमवार से शुरू हुआ। यहां भगवान बांके बिहारी और प्रियाजु राधा रानी की पोशाक महिलाओं द्वारा तैयार की जाएंगी।

बाजार में लकड़ी के आकर्षक झूले

जन्माष्टमी का पर्व 7 सितंबर को मनाया जाएगा। बाजार में कृष्ण जन्माष्टमी के पहले झूले, कपड़े, सिंहासन, के स्टॉल सजने लगे हैं और इसके लिए खरीदारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही पूजन सामग्री सहित घरों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाने के लिए प्रतिमाएं, सिंहासन, झूले, मालाएं, मोर मुकुट आदि की खरीदारी जमकर चल रही हैं। इस बार बाजार में पीतल, स्टील और लकड़ी के कई आकर्षक झूले हैं।

झूले, पोशाकों की कई वैरायटियां

पुराने शहर स्थित पूजन सामग्री के विक्रेता राजेश नेमा ने बताया कि हमारे पास अलग-अलग वैरायटियों की पोशाक, झूले, लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं है। झूले अलीगढ़, मुरादाबाद से आते हैं, इसी प्रकार पोशाक वृंदावन, मथुरा से और मोर मुकुट नाथद्वारा से आते हैं।

पोशाक कर रहे तैयार

राधा-कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा राधा कृष्ण की पोशाक तैयार की जा रही है। जरी, कॉटन, मलमल सहित विभिन्न प्रकार के वस्त्रों की ड्रेस तैयार हो रही है। राधा कृष्ण मंदिर बरखेड़ी अहिर यादव समाज के अध्यक्ष संतोष यादव द्वारा पोशाक तैयार की जा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर यहां से आकर्षक शोभायात्रा निकाली जाती है।

Tags

Next Story