Kuno National Park: कूनों पार्क से फिर बुरी खबर, एक और चीते की मौत

Kuno National Park:  कूनों पार्क से फिर बुरी खबर, एक और चीते की मौत
X
कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर सामने आई है। साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता तेजस की मौत हो गई है। नर चीता वन विभाग की टीम को घायल अवस्था में मिला था। उसका तुरंत उपचार किया गया, लेकिन तेजस ने दम तोड़ दिया।

Kuno National Park:कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर सामने आई है। साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता तेजस की मौत हो गई है। नर चीता वन विभाग की टीम को घायल अवस्था में मिला था। उसका तुरंत उपचार किया गया, लेकिन तेजस ने दम तोड़ दिया।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि चीता तेजस कई घंटो तक बेहोश पड़ा रहा था। चीता तेजस की मौत से पहले कूनो पार्क में साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता तेजस समेत 4 चीते ओर 3 शावकों की हो चुकी है।

Tags

Next Story