Cheetah Suraj Death : मध्यप्रदेश में एक और चीता की मौत, अब सूरज का मिला शव

Cheetah Suraj Death : मध्यप्रदेश में एक और चीता की मौत, अब सूरज का मिला शव
X
ध्यप्रदेश के चीता प्रोजक्ट को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत हो गई है। हाल ही में जानकारी मिली है कि कूनों पार्क में नर चीता सूरज का शव मिला हैं। सूरज को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था।

Cheetah Suraj Death : मध्यप्रदेश के चीता प्रोजक्ट को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत हो गई है। हाल ही में जानकारी मिली है कि कूनों पार्क में नर चीता सूरज का शव मिला हैं। सूरज को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था।

आपको बता दें की इससे पहले कूनो पार्क में तेजस चीता की मौत हो गई थी। विभाग की टीम को तेजस बेहोशी की हालत में मिला था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। तेजस को भी दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। उसकी पोस्टमार्टम रिर्पोट अभी नहीं आई है, और अब चीता सूरज की मौत हो गई है।

यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश में 08 चीते नामीबिया से और 12 चीता दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे। इसके साथ ही मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया था। इनमें सभी शावकों की मौत हो गई है। साथ ही पांच बड़े चीतों की मौत हो गई है। कूनो पार्क में अब 15 चीते बचे हैं।

Tags

Next Story