Kuno National Park : कूनो में नर चीता तेजस की मौत गर्दन पर पाए गए चोट के निशान

Kuno National Park : कूनो में नर चीता तेजस की मौत गर्दन पर पाए गए चोट के निशान
X
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को नर चीता तेजस की मौत हो गई है। उसकी गर्दन में चोट के निशान पाए गए है। कूनो की चिकित्सीय टीम ने गर्दन में आई चोटों के संबंध में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास मॉनीटरिंग टीम ने बड़े बाड़े क्रमांक 6 में मौजूद नर चीता तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे।

श्योपुर। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को नर चीता तेजस की मौत हो गई है। उसकी गर्दन में चोट के निशान पाए गए है। कूनो की चिकित्सीय टीम ने गर्दन में आई चोटों के संबंध में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास मॉनीटरिंग टीम ने बड़े बाड़े क्रमांक 6 में मौजूद नर चीता तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे। मॉनीटरिंग टीम ने इसकी सूचना कूनो पार्क के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने मौके पर जाकर तेजस को देखा और उसकी गर्दन पर चोटों को गंभीर बताया। तेजस को बेहोश कर उसके उपचार की अनुमति वरिष्ठ अधिकारियों से लेने के बाद जब चिकित्सकों की विशेष टीम मौके पर पहुंची तो दोपहर 2 बजे के आसपास चीता तेजस मृत मिला। कूनो पार्क के डीएफओ ने बताया कि तेजस की गर्दन पर जो चोट के निशान दिखे हैं,उसके संबंध में जांच की जा रही है और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर उसकी मृत्यु के कारणों का पता किया जा रहा है।

12 चीते खुले जंगल में तीन चीते अभी बाड़े में

कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों की संख्या 17 में से घटकर 16 रह गई है। इनमें 12 चीते तो कूनो के खुले जंगल में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं। जबकि बड़े बाड़े में अब तीन चीते रह गए हैं तथा एक शावक भी विशेष निगरानी में बना हुआ है।

Tags

Next Story