MP POLITICS; कांग्रेस के समर्थन में उतरा कुशवाहा समाज, कमलनाथ को VOTE देने की लोगों से की अपील, BJP को बताया दलालों की पार्टी

मुरैना : मध्य प्रदेश में प्रचार प्रसार चरम पर है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार प्रदेश का दौरा कर अपनी अपनी पार्टी के हित में समर्थन की मांग रहे है। तो वही दूसरी तरफ कुशवाहा समाज ने लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए ग्रामीणों से कमलनाथ को वोट देने की अपील की है। साथ ही मुरैना के कुशवाहा समाज के लोगों ने भाजपा को दलाओ की पार्टी बताते हुए जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस को वोट देने की समाज ने लोगों से की अपील
मुरैना के कुशवाहा समाज के लोगों ने कहा कि समाज के लोग भाजपा को वोट नहीं करेगा, क्योकि बीजेपी भ्रष्ट और दलालों की पार्टी बनकर रह गई है। केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद दिमनी विधानसभा में विकास का कोई कार्य नहीं किया गया है। खाद के लिए भी लंबी-लंबी लाइन लग रही है फिर भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है। गांव के सरपंच ने अपनी जेबें भरने के लिए बैठक रखी। समाज की बैठक है तो यहां बीजेपी के झंडा क्यों लगाए गए हैं हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। सारे समाज से अपील करते हैं कि कांग्रेस को वोट देकर कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र तोमर को जिताएं और कमलनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS