मुख्यमंत्री शिवराज ने चेताया- लाड़ली बहना का फार्म भरवाने में पैसा मांगा,तो लगवा दूंगा हथकड़ी

मुख्यमंत्री शिवराज ने चेताया- लाड़ली बहना का फार्म भरवाने में पैसा मांगा,तो लगवा दूंगा हथकड़ी
X
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं अपनी जिंदगी को धन्य मानता हूं कि मैं मेरी बहनों के लिए कुछ कर पाया। लाड़ली बहना योजना सफल हो रही है,मेरा मुख्यमंत्री बनना भी सफल हो गया। इस योजना के आवेदन लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है,किसी भी बहन को परेशान होने की जरुरत नहीं है,यदि योजना के फॉर्म भरने में कोई पैसा मांगेगा तो उसको हथकड़ी लगवा दूंगा। उन्होंने कहा कि हम नर्मदा का जल किसानों के खेतों तक पहुंचा रहे है,जबकि कांग्रेस ने इतने साल सत्ता पर रहते हुए इस ओर कोई कदम नहींं उठाया। सीेएम ने मंच से कलेक्टर से लाड़ली बहना योजना के आवेदन के बारे में जानकारी ली,तो पुलिस अधीक्षक से पूछा कि शराब के अहाते बंद हुए या नहीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सभी नगर पंचायतों को विकास कार्यों के लिए दो-दो करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं अपनी जिंदगी को धन्य मानता हूं कि मैं मेरी बहनों के लिए कुछ कर पाया। लाड़ली बहना योजना सफल हो रही है,मेरा मुख्यमंत्री बनना भी सफल हो गया। इस योजना के आवेदन लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है,किसी भी बहन को परेशान होने की जरुरत नहीं है,यदि योजना के फॉर्म भरने में कोई पैसा मांगेगा तो उसको हथकड़ी लगवा दूंगा। उन्होंने कहा कि हम नर्मदा का जल किसानों के खेतों तक पहुंचा रहे है,जबकि कांग्रेस ने इतने साल सत्ता पर रहते हुए इस ओर कोई कदम नहींं उठाया। सीेएम ने मंच से कलेक्टर से लाड़ली बहना योजना के आवेदन के बारे में जानकारी ली,तो पुलिस अधीक्षक से पूछा कि शराब के अहाते बंद हुए या नहीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सभी नगर पंचायतों को विकास कार्यों के लिए दो-दो करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी।

मुख्यमंत्री गुरुवार को बड़वानी जिले निवाली में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं 371 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने बचपन में गांव में बहनों पर अत्याचार होते देखा है। बेटी पैदा हुई तो परिवारवालों का मुंह उतर जाता था, जैसे आफत पैदा हो गई हो। बेटा हो जाए तो सब खुश हो जाते थे, लेकिन बेटी जब तक जिंदा है, माता-पिता की आखिरी सांस तक साथ देगी। मैंने बहनों को लट्ठ खाते भी देखा है । एक समय ऐसा था,जब प्रदेश के कई जिले ऐसे थे, जहां बेटी पेट में होने की खबर मिलते ही उसे मार दिया जाता था। कई जगह तो मां बेटी पैदा होने पर उसका मुंह भी नहीं देखती थी। सीएम ने कहा बेटी नहीं बचाओगे,तो बहू कहां से लाओगे। सीएम ने बताया कि एक बार सभा के दौरान एक महिला ने कहा कि शिवराज बहुत बेटी--बेटी की बात कर रहा है, बेटी हुई तो शादी के दहेज कहां से लाएंगे। इसीलिए मैंने बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। आज प्रदेश में 44 लाख 50 हजार लाडली लक्ष्मी हो गई हैं। अब बहनों को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है,इसलिए लाडली बहना योजना लेकर आया हूं। उन्होंने बहनों से कहा कि मैं भी तुम्हारा भाई हूं राखी पर कुछ देना चाहिए, लेकिन साल में एक बार कुछ देने से काम नहीं चलता, इसलिए सोचा हर माह 1 हजार डाल दूं। सीएम शिवराज ने कहा ये योजना सफल तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल है।उन्होंने कहा कि योजना के लिए आवेदन भरने में किसी भी तरह की रुकावटें नहीं आनी चाहिए,क्योंकि प्रक्रिया बहुत ही सरल व आसान है। हमने इसके लिए पूरी व्यवस्था भी की है। अगर किसी गांव में नेटवर्क नहीं मिलने की वजह से फार्म भरने में दिक्कतें आती है,तो बहनों को दूसरे गांव ले जाया जाएगा,इसके लिए उन्हें कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि यह योजना बहनों की जिदंगी बदलने की योजना है,इससे बहनें सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि हर गांव में लाडली बहना सेना बनें,यह जल्द मूर्तरुप लेगी। अब हमारी बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रुपए आएंगे।अगर किसी घर में तीन बहुएं है,तो तीनों के खातों में एक-एक हजार रुपए आएगा। ये एक हजार रुपए सास-बहू के रिश्ते को भी मजबूत करेगा। बहू के खाते में पैसे होंगे तो सास कहेगी जरा घी डालो और सास के खाते में पेंशन आएगी तो बहू कहेगी जरा पैर दबा दूं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां आधी सीटों पर बहनें खड़ी होंगी।आज मंच पर महिलाएं प्रतिनिधित्व कर रही हैं। सरकार चला रही हैं। हमने शिक्षक की नौकरी में भी 50 प्रतिशत भर्ती बेटियों की कर दी। पुलिस में भी 30 प्रतिशत भर्ती का निर्णय ले लिया। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई,तो उस सत्यानाशी सरकार ने कई योजनाओं को बंद कर दिया। हम बैगा,बहारिया की बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह दे रहे थे,उसे भी बंद कर दिया था।लेकिन अब एक बार फिर से बहनों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में आजीविका मिशन से जुड़ी बहनें बहुत अच्छा काम कर रही है,इन्हें ऋण दिलाने में सरकार मदद कर रही है और ब्याज का पैसा भी भरा जा रहा है।

सीएम ने गाना गया,बहनों ने मिलाएं स्वर

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने संबोधन की शुरुआत फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है,गाना गया। उन्होंने बहनों से भी स्वर मिलाने को कहा। बहनों ने तालियां बजाते हुए सीएम के साथ स्वर मिलाएं। जिसके बाद बहनों ने सीएम भाई को 211 फीट लंबी राखी बांधी।

सीएम ने किए 371 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 371 करोड़ की राशि केे निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं 149 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पानसेमल, निवाली में नर्मदा का पानी लाया जाएगा। इसका सर्वे जल्द ही शुरू होगा। सभी नगर पालिका को 2-2 करोड़ की राशि विकास के लिए दी जाएगी। सीएम ने बताया कि नागलवाड़ी मंदिर तक पहुंचने वाले घाट पर सड़क निर्माण की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर व जनअभियान परिषद के सदस्यों से संवाद भी किया।

शराब की दुकानों के सारे आहते बंद कर दिए

सीएम शिवराज ने एसपी को मंच से कहा- शराब की दुकानों के सारे आहते बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने एसपी को मंच पर बुलाया और पूछा- सभी अहाते बंद करवाए की नहीं। एसपी ने कहा- जी सर सभी अहाते बंद हो गए है, इस पर बोले एक बार माइक पर आकर कहिए। सीएम ने कहा ये बहनों के सम्मान का सवाल है।

Tags

Next Story