लैब टेक्निशियन ने खून से लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र

लैब टेक्निशियन ने खून से लिखा मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को पत्र
X
13 सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेट की अनिश्चितकालीन हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही।

भोपाल। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेट की अनिश्चितकालीन हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही। अपनी मांगों को लेकर जेपी अस्पताल में धरना दे रहे मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेट ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के नाम खून से पोस्टकार्ड लिखकर अपनी मांगों को निराकरण करने की मांग की। मेडिकल लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि कोरोना काल में हमारे द्वारा अपनी जान जोखिम पर डालकर सेवाएं दी, लेकिन सरकार ने हमारी सेवाओं का प्रतिफल हमें नहीं दिया।

लंबे समय से हम अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे है लेकिन जब सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो हमें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा। इस हड़ताल से लेबोरेटरी में एएनसी की जांच एवं ब्लड बैंक से संबंधित सभी प्रकार की जांच प्रभावित हो रही है।

Tags

Next Story