रैक अभाव अमरकंटक व नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त, छतीसगढ़ जाने वाले हजारों यात्री हुए परेशान

भोपाल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार को कोयला लोडेड मालगाड़ी के इंजन सहित 9 वैगनों के पटरी से उतर जाने से रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। इस वजह से 19 अप्रैल को दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस निरस्त हो गई थी। इसके चलते भोपाल से दुर्ग जाने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रैक के अभाव के कारण रेलवे ने 20 अप्रैल को निरस्त किया है। यह गाड़ी भोपाल से दुर्ग के लिए शाम 4 बजे प्रस्थान करती है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस गुरुवार को निरस्त रहेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 19 अप्रैल को बिलासपुर से चलकर इंदौर स्टेशन जाने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त रही थी। रैक उपलब्धता नहीं होने के कारण 20 अप्रैल को इस ट्रेन को रेलवे ने इंदौर से निरस्त किया है।
छतीसगढ़-गोडवाना एक्सप्रेस में बढ़ी भीड़
भोपाल-आरकेएमपी से रोजाना इन दोनों ट्रेनों से करीब 1500 से अधिक यात्री सफर करते हैं। यह दिनों से मंडल के भोपाल एवं रानी कमलापति से इटारसी, गाडरवारा, पिपरिया, सोहागपुर, जबलपुर आदि स्टेशनों के लिए स्लीपर, एसी एवं जनरल श्रेणी करीब 1500 से 2000 से अधिक यात्री सफर करते हैं। लेकिन ट्रेन के अचानक निरस्त होने से इन स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। तो वहीं छतीसगढ़ जाने वाले छतीसगढ़ एक्सप्रेस व गोडवाना एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। हालाकि रेलवे की ओर से ट्रेन के निरस्त होने पर पहले से टिकट बुक करा चुके सभी यात्रियों को नियमानुसार टिकट का रिफंड किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS