ladli bahena yojana cm : शिवराज के साथ लाड़ली बहनों ने किया पौधा रोपड़, 10 अगस्त को रीवा से भेजी जायेगी राशि

ladli bahena yojana cm : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने शानिवार को प्रदेश (state) की लाड़ली बहनों (bahena yojna) के साथ पौधा रोपड़ (plant) किया। मुख्यमंत्री के साथ पौधा रोपड़ करते हुए महिलाओं (womans) ने खुशी जाहिर करते हुए सभी महिलाओं ने पेड लगाते हुए पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
इस अवसर पर शिवराज ने प्रदेश के लोगों से प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधा रोपड़ करने की अपील करते हुए कहा कि आज 22 जुलाई है और जैसा कि मैंने यह फैसला किया था कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में अब मेरी उन बहन - बेटियों को भी सम्मिलित करूंगा।
रजिस्ट्रेशन अभियान हो शुरू
उन्होंने कहा कि जिनकी आयु 21 से लेकर 23 साल की है और हमारी वो बहने भी सम्मिलित होंगी इसलिए हमने तय किया कि 21 से लेकर 23 साल की बेटियां उन्हें मैं क्यों वंचित रखूं वो भी मुख्यमंत्री लाडली बहना में शामिल होंगी। उनको अभी ₹1000 और बाद में यह मैने तारीख तय कर रखी है कि हर महीने की 10 तारीख को पैसा डाल देंगे।
शिवराज ने कहा कि 10 अगस्त को रीवा से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि प्रदेश भर के सभी गांवों और वार्डों में रहने वाले लोगों के खाते में पैसा डाला जाएगा। इसी बीच लाड़ली बहना का रजिस्ट्रेशन कराने का अभियान भी प्रारंभ हो जाएगा। महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सब सुखी रहें, तो मेरी जिंदगी सार्थक हो जाएगी। राशि बढ़ेगी तो बढ़ी हुई राशि बहनों को मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS