Ladli Behna Yojana : रीवा से CM शिवराज डालेंगे राशि , फिर लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1000

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 10 अगस्त को रीवा में सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में एक साथ मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी जिलों की ग्राम पंचायतों और वार्ड से वर्चुअली जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जन-कल्याण और विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से क्रियान्वित कार्यक्रमों और योजनाओं का प्रदेश की जनता पर व्यापक सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। बड़ी संख्या में प्रदेशवासी इन योजनाओं और कार्यक्रमों से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री चौहान 10 अगस्त को रीवा में होने जा रहे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम के लिए जिलों में जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त तथा कलेक्टर्स बैठक में वर्चुअली जुड़े।
उत्सव के रूप में मनाया जाए
लाड़ली बहना सेना निभाएगी सक्रिय भूमिका: चौहान ने कहा कि प्रत्येक ग्राम और वार्ड में बनी लाड़ली बहना सेना की बहनों की शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। महिला सशक्तिकरण में यह सेना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में समर्थ है। ग्राम पंचायतों और वार्डों में 10 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रंगोली, लोकगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर राशि अंतरण के पल को उत्सव के रूप में मनाया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS