Ladli Behna Yojana : नहीं आए पैसे तो न हो परेशान, इस दिन खाते में आएगी राशि

Ladli Behna Yojana : नहीं आए पैसे तो न हो परेशान, इस दिन खाते में आएगी राशि
X
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हो गई है। कई बहनों के खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए थे। लेकिन पांच लाख ऐसी बहनें भी थी जिनके बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की सुविधा चालू नहीं हो पाई थी।

भोपाल। लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हो गई है। कई बहनों के खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए थे। लेकिन पांच लाख ऐसी बहनें भी थी जिनके बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की सुविधा चालू नहीं हो पाई थी। जिम्मेदारों का कहना है कि इन महिलाओं के बैंक खातों में अगले सप्ताह तक योजना के एक-एक हजार रुपए जमा कराए जा सकेंगे।

दिए गए निर्देश

महिला एवं बाल विकास विभाग ने बैंकों से तकनीकी या अन्य कमियों को जल्द पूरी करके योजना की रीशि जमा कराए जाने की प्रक्रिया को शुरू करने कहा है। साथ ही कलेक्टरों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जिन महिलाओ के खाते निषि्क्रय हैं उनके नए खाते खुलवाए जाएं।

महिलाओं को मिला लाभ

योजना में एक करोड़ 25 लाख छः हजार 186 महिलाओं का पंजीयन हुआ है। इस योजना की शुरुआत जबलपुर से शनिवार को की जा चुकी है। अब तक एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के खातों में राशि जमा कराई जा चुकी है।

Tags

Next Story