महाकाल लोक में आंधी से गिरी मूर्तियों को लेक कमलनाथ ने बोला हमला

Ujjain News : उज्जैन में स्थित महाकाल लोक में आंधी और बारिश के चलते कई मुर्तियां गिरने को लेकर मध्यप्रदश्ेा के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है। सीएम कमलनाथ ने ट्विट करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी।
कमलनाथ ने आगे लिखा कि आज जिस तरह से महाकाल लोक परिसर में आंधी चलने से देव प्रतिमाएं जमीन पर गिर गईं, वह दृश्य किसी भी धार्मिक व्यक्ति के लिए अत्यंत करुण दृश्य है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि महाकाल लोक में जो प्रतिमाएं गिरी हैं, वहां नई प्रतिमाएं तुरंत स्थापित की जाएं और घटिया निर्माण करने वालों को जांच कर दंडित किया जाए।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की महाकाल की नगरी उज्जैन में मौसम खराब होने और तेज आंधी चलने से महाकाल लोक में लगी कई मूर्तियां नीचे गिर गई। आंधी से कई मूर्तियां उखड़कर जमीन पर गिर गई है।
उज्जैन में दोपहर के बाद अचानक मौसम बदल गया और अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। उसी दौरान महाकाल लोक में लगी कई मूर्तिया उखड़कर नीचे गिर गई। घटना के दौरान कई श्रद्धालु महाकाल लोक में मौजूद थे। हालांकि घटन में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आपको बता दें कि रविवार के दिन होने के चलते महाकाल मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और महाकाल लोक को निहारने के लिए उज्जैन पहुंचते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS