पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का अंतिम दिन, लाखों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु, सीएम शिवराज ने की शिरकत

भोपाल : पं. प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता इतनी है कि जहां पर भी वह कथा करते है। वह भक्तों का ताता लग जाता है। इन दिनों प्रदीप मिश्रा भोपाल में शिवपुराण कथा कर रहे है। जिसका आज आखिरी दिन है। इस कथा को सुनने के लिए श्रद्धालु के साथ साथ सीएम शिवराज भी पहुंचे और कथा सुनी। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद भी पहुंचे।
10 जून से शुरू हुई थी कथा
बता दें कि 10 जून से आयोजित इस कथा में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे है। दोपहर 2 बजे से कथा शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। कथा का आखिरी दिन होने की वजह से यातायात प्रभावित होने की संभावना है। जिसके लिए बड़ी तादाद में पुलिस बाल तैनात किये गए है। तो वही श्रद्धालु की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है।
आखिरी दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब
बता दें लोग तपती धूप में ही कथा सुन रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा प्रति दिन दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलती है। जिसको सुनने के लिए लोग पहुंचते है। शिव महापुराण की ये कथा करोंद क्षेत्र के पीपुल्स मॉल के पीछे हो रही है. कथा में प्रतिदिन ही बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना हुआ है। बड़ी तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 55 एकड़ में पंडाल बनाया गया है, जबकि 200 एकड़ क्षेत्र में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. आज कथा का अंतिम दिन है। ऐसे में बड़ी तदाद में श्रद्धालु पहुंचे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS