3 करोड़ की सरकारी जमीन पर भूमाफिया ने किया कब्जा, प्रशासन का चला बुलडोजर

3 करोड़ की सरकारी जमीन पर भूमाफिया ने किया कब्जा, प्रशासन का चला बुलडोजर
X
जबलपुर में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। अधारताल थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश और अपराधी अभय कनौजिया उर्फ अन्नू के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई हैं।

भोपाल - जबलपुर में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। अधारताल थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश और अपराधी अभय कनौजिया उर्फ अन्नू के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई हैं। दरअसल कुख्यात बदमाश अभय शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया था और उसे किराए से देकर वसूली किया करता था।

अन्नू अर्फ अभय कनौजिया द्वारा मिल्क स्कीम के पीछे स्थित करीब 3 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया था। शासकीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 90 लाख रुपये है। जिसके अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन की टीम के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। कुख्यातबदमाश अभय के खिलाफ जबलपुर में बलात्कार हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली सहित 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर नम: शिवाय अर्जरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल खंडेल तहसीलदार राजेश से सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

इसी तरह करीब 15 गंभीर अपराधों में लिप्त राहुल कहार ने लगभग हजार वर्ग फुट शासकीय जगह पर कब्जा कर रख था। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सबसे बड़ी कार्यवाही कबाड़ी अब्दुल लतीफ के अवैध कब्जे से मिल्क स्कीम के पीछे हुई। लगभग तीन करोड़ रुपये कीमत की करीब 10 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में बताया गया कि शासकीय भूमि सीएम राइज स्कूल को आबंटित की गई है। माफिया कबाड़ी अब्दुल लतीफ ने इस जमीन के चारों ओर दीवार बना ली थी और टीन शेड डाल कर इसका उपयोग कबाड़ के भंडारण में किया जाता था। प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया।

Tags

Next Story