Dhirendra Shastri: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आज आखिरी दिन, लाखों की तादाद में भक्त होंगे शामिल, सुरक्षा में हज़ारो पुलिसकर्मी तैनात

भोपाल : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी दिव्या शक्ति और लोगों के प्रति उनका प्रेम किसी से छुपा नहीं है।धीरेन्द्र शास्त्री इन दिनों मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में हनुमान कथा कर रहे है। जिसका आज आखिरी दिन है। बता दें कि 26 जून से 28 जून तक आयोजित इस कथा में हर दिन लाखों की तादाद में भक्त पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान पा रहे हैं। तो वही इस कथा का आखरी दिन होने के चालते बड़ी तादाद में श्रद्धालु के पहुंचने की उम्मीद है।
पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी ने किया कथा का आयोजन
बता दें कि एकांतवास में जाने के बाद पहली बार बागेश्वर महाराज कथा कर रहे है। इस कथा का आयोजन आयोजक समिति कामखेड़ा बालाजी हिंदू जागरण मंच और कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन की ओर से कराया जा रहा है। तो वही लोगों की जरूरत का भी खास ख्याल रखा गया है। ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
श्रद्धालु के लिए खास व्यवस्था की गई
कथास्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। हर दिन 30 से 40 हजार श्रद्धालु एक साथ भोजन कर सकेंगे । श्रद्धालुओं के लिए पांडाल के बाहर 1 हजार नल भी लगाए गए हैं। पीने के पानी की व्यवस्था को पाइप लाइन बिछाकर तैयार किया गया है. वहीं, 500 मोबाइल टॉयलेट्स भी रखे गए हैं ।कथास्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए ग्वालियर और भोपाल संभाग से हजारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर भीड़ को कंट्रोल करने तैनात हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS