नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह ने कहा- साध्वी प्रज्ञा का आरोप भाजपा सरकार को शर्मसार करने वाला, सरकार से की यह मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने एक कार्यक्रम में बड़ा चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अवैध शराब बनाकर बेचने वालों को जब पुलिस पकड़ती है तो पुलिस से छुड़ाने के लिए वे अपनी बच्चियों को बेचकर पुलिस को पैसा देते हैं। इसलिए छोटे बच्चों को उन्होंने गोद लिया है और उनका पालन पोषण करती हैं। डॉ सिंह ने कहा कि साध्वी का यह बयान भाजपा सरकार को शर्मसार करने वाला है। उन्होंने सरकार से बयान को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अफसरों, सरकार के लिए शर्म की बात
नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने कहा है कि भोपाल की सांसद ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि तीन गांवों के लगभग सौ बच्चों को उन्होंने गोद लिया है। ये लोग कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं और उसी से अपना जीवन निर्वाह करते हैं। इस कारोबार पर कई बार पुलिस की नजर पड़ती है और उन्हें पुलिस पकड़ लेती है तो वे लोग अपनी बच्चियों को बेच कर पुलिस को पैसा देकर छूट पाते हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि यदि अवैध शराब का धंधा पुलिस की जानकारी में है और पुलिस पैसे लेकर अवैध शराब का कारोबार करा रही है तो यह बेहद चिंता जनक है। इस मामले पर न सिर्फ पुलिस के अधिकारी वरन सरकार को भी शर्म आना चाहिये क्योंकि पुलिस चंद पैसों के लिए अवैध शराब तो बिकवा ही रही है, उन गरीबों की बेटियों को भी बिकवा रही है।
शराब जहरीली हो गई तो जीवन समाप्त होगा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने कहा सरकार की नाक के नीचे इस तरह का कारोबार फल फूल रहा है और सब हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। अवैध शराब का कोई पैमाना तो है नहीं,गलती से यह जहरीली हो गई तो कितने लोगों की जान जाएगी, कुछ नही कहा जा सकता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS