सीधी ‘पेशाब कांड’ पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने CM को पत्र लिख वीडी शर्मा पर लगाया आरोप तो जीतू पटवारी बोले BJP है दोषी

सीधी ‘पेशाब कांड’ पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने CM को पत्र लिख वीडी शर्मा पर लगाया आरोप तो जीतू पटवारी बोले BJP है दोषी
X
अब इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के घेरते हुए प्रवेश शुक्ला को बचाने का आरोप लगाया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी पर भाजपा नेता के पेशाब करने का मामला गंभीर राजनैतिक होते जा रहा है। इस घटना में CM आदेश के बाद आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगा दिया गया है। आरोपी प्रवेश शुक्ला को रीवा जेल में ले जाया जाएगा। आज आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के घर पर सरकार द्वारा बुलडोजर भी चलाया गया है। इस मामले में सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मप्र सरकार की आलोचना हो रही है। विपक्ष भी सरकार पर काफी हमलावर दिखाई दे रहा है। अब इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के घेरते हुए प्रवेश शुक्ला को बचाने का आरोप लगाया है। दूसरी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि इस घटना ने मध्यप्रदेश की छवि पूरी दुनिया में खराब कर दी। सीधी मामले में बीजेपी पार्टी पूरी तरह दोषी है।

डॉक्टर गोविंद सिंह ने पत्र में क्या लिखा

सीधी में हुए पेशाब कांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है । इस पत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को घेरते हुए प्रवेश शुक्ला को बचाने का आरोप लगाया है। साथ में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने इस पत्र में पूर्व में सिवनी जिले में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता द्वारा निर्दोष आदिवासी मजदूर की हत्या का भी जिक्र किया है।

गोविंद सिंह ने आगे लिखा कि सीधी की घटना ने मध्यप्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे देश में कलंकित किया है। इस घटना ने आदिवासियों के रहनुमा बनने के बीजेपी के दावों की सारी पोल खोल दी है। वहीं सीएम शिवराज सिंह से नेता प्रतिपक्ष ने अनुरोध करते हुए कहा कि दसमत रावत कोल आदिवासी द्वारा लिखवाए गए झूठे शपथ पत्र और वीडियो की जांच तकनीकी विशेषज्ञ से करवाई जाए।

क्या बोले जीतू पटवारी

सीधी में हुए पेशाब कांड को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया दी कि इस घटना ने मध्यप्रदेश की छवि पूरी दुनिया में खराब कर दी। सीधी मामले में बीजेपी पार्टी पूरी तरह दोषी है। बीजेपी ने जो कलंक गाथा एमपी पर लगाई है, उस कड़ी में एक कदम ओर आगे बढ़ गए है। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि, 24 घण्टे में इस घटना के सही साक्ष्य सामने आना चाहिए।

जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए आगे कहा कि 20 साल में आदिवासियों के लिए क्या किया है। 20 साल छोटी अवधि नहीं होती ये अवधि मुख्यमंत्री को पूरा काम करने का मौका देती है। 20 साल में प्रदेश सरकार ने संविधान के नियमो की अवेहलना हुई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी हितैषी होने का तमगा लगाने के लिए सरकार बजट से कोई कसर नही छोड़ी है। वहीं जीतू पटवारी ने दाव किया कि, आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्यप्रदेश में होता है।

Tags

Next Story