pm modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र, घोटालों का आरोप लगाते मांगा मिलने का समय

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (govind singh) ने उज्जैन (ujjain) के महाकाल लोक निर्माण (lok nirman) में खंडित हुई मूर्तियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) का पत्र (latter) लिखकर स्थति से अवगत कराया है। गोविंद सिंह ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर 800 करोड़ रूपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में नेताप्रति पक्ष ने कहा है कि महाकाल लोक निर्माण में बडे पैमाने पर घाेटाला किया गया है जो कि बेहद शर्मनाक है। गोविंद सिंह ने अपने लिखे पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह भी याद दिलाया है कि महाकाल लोक के निर्माण का शुभारंभ आपके कर कमलों द्वारा कराया गया था। इस आरोप को लेकर गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री से मिलने का भी समय मांगा है।
किया था दौरा
गोविंद सिंह ने उज्जैन में सिंहस्थ हेतु आरक्षित भूमि को लेकर भी एक मंत्री की भूमि को मास्टर प्लान में शामिल करने का आरोप लगाया है। गोविंद ने संबंधित भूमि को लेकर बताया है कि इन जमीनाें पर साधु संतो के लिए अखाडे तैयार किये जाते हैं। उन्होंने बताया है कि इन जमीनों पर पार्किंग की व्यवस्था भी की जाती है। बता दें कि 2 दिन पहले गोविंद सिंह बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे थे।
उन्होंने जहां महाकाल लोक का निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा था कि करोड़ो की लागत से बनाई गई सप्तऋषि की प्रतिमा खंडित होने की वजह से बीजेपी सरकार द्वारा किए गए करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार सभी के सामने है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS