mp news: चुनावी माहौल को तैयार नेता चला रहे हैं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाण

भोपाल। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में जैसे - जैसे चुनाव (election) नजदीक (nearest) आ रहे हैं। प्रदेश की बडी पार्टियों (political parties) भाजपा (bjp) और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। दोनों ही पार्टियों द्वारा जीत की हुंकार भरी जा रही है। दोनों ही पार्टी के बडे नेताओं के द्वारा आरोप - प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर की गई टिप्पणी के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एकबार फिर पलटवार किया है। कमलनाथ ने ट़्वीट करते हुए लिखा है कि - प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली हो। मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं और कांग्रेस की जनहितैषी घोषणाओं से अपना संतुलन खो बैठे हैं।वे सब मिलकर सुबह शाम मुझे कोसने में लगे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता देख रही है कि भाजपा के नेता मुझे नहीं, मध्य प्रदेश के नव निर्माण के लिए की गई कमलनाथ की घोषणाओं को कोस रहे हैं।
सभी दिग्गज नेता मैदान में हैं सक्रिय
दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेताओं द्वारा अपनी - अपनी जीत के दावे किये जा रहे हैँ इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कार्यसमिति के मंच से कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश स्तर पर बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संपर्क कर संगठन को और भी मजबूती प्रदान करने की बात कह रहे हैं। मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कैलाश सारंग, भूपेंद्र सिंह लगातार सक्रिय हो कर अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होते हुए प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वहीं विपक्ष के नेता गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, जीतू पाटीदार, सज्जन सिंह वर्मा लगातार सरकार की योजनाओं पर खामियां निकालते हुए नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS