सुधार कार्य के 12 घंटे बाद फिर हुआ लीकेज, दुकानों में भरा पानी

सुधार कार्य के 12 घंटे बाद फिर हुआ लीकेज, दुकानों में भरा पानी
X
12 घंटे बाद फिर हुआ लीकेज, पिछले पांच दिनों से परेशान, पिछले चार दिनों से पानी की किल्लत

भोपाल। कोलार की मैन फीडर लाइन में बुधवार को सुधारा गया लीकेज 12 घंटे भी ठीक से नहीं रह पाया। नतीजन देररात फिर से लीकेज होने से करोड़ों लीटर पानी सड़कों पर बहता रहा। सुबह लीकेज की जानकारी मिलने पर लाइन को बंद कराया गया। जिसके बाद पानी की बर्बादी रुक सकी। लीकेज से पानी बहने से आसपास की दुकानों में पानी भर गया। जिसे दुकानदारों ने पानी की मदद से बाहर निकाला। आपको बता दें कि, राजधानी भोपाल के रहवासी पिछले चार दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।

दरअसल कोलार के मंदाकिनी चौराहे पर 13 फरवरी को चार स्थानों पर लीकेज हो गया था। जिसे सुधारने के लिए निगम प्रशासन ने कोलार पाइपलाइन का दो दिन का शटडाउन किया था। बुधवार शाम तक लीकेज को ठोक कर दिया गया। लेकिन लाइन में प्रेशर बढ़ते ही देररात एक बार फिर से लीकेज उन्हे स्थानों पर हो गया, जहां पर लीकेजों को सुधारा गया था।

सात लाख की आबादी है परेशान: कोलार की पाइपलाइन में लीकेज होने से शहर की करीब सात लाख की आबादी पानी को लेकर पिछले पांच दिनों से परेशान है। कोलार परियोजना से होने वाली पानी की सप्लाई कई स्थानों पर कम दबाब या फिर बिल्कुल भी नहीं हो रही है। ऐसे में एकबार फिर से लीकेज होने से पानी को लेकर दो दिनों तक संकट का सामना करना पड़ेगा।

आज इन स्थानों पर नहीं हुई सप्लाई: नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी केम्प, शाहजहाँनाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल बिहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, सांईबाबा नगर, ई-6 एवं ई-7 अरेरा कालोनी, पी.एन.टी. कालोनी, जवाहर चैक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूर महल, इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कालोनी

मंदाकिनी चौराहे पर हुए लीकेज को फिर से सुधारा गया है। शुक्रवार से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बहाल हो जाएगी। एआर पवार, प्रभारी इंजीनियर, जल शाखा, ननि

Tags

Next Story