दस दिन में चार बार हुआ लीकेज, अब फिर नहीं होगी पानी की सप्लाई

भोपाल। पिछले दस दिनों में अब तक कोलार स्थित मंदाकिनी चौराहे पर हुआ लीकेज अब तक ठीक नहीं हो पाया है। शुक्रवार और शनिवार को इस लीकेज को सुधारने का काम फिर से शुरु होगा। ऐसे में शहर में दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। आपको बता दें कि, पिछले दस दिन में यहां पर चौथी बार लीकेज को सुधारा जा रहा है। निगम अधिकारियों का कहना है कि,
लीकेज को ठीक करने के लिए कोलार मैन फीडर लाइन का बदलना होगा। ऐसे में दो दिनों तक शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। अधिकारियों का कहना है कि, जहां से भी पानी को लेकर शिकायत आई वहां पर टैकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई कर दी गई। इसके साथ ही उसमें मिलने वाली किसी भी कहानी को लेकर नहीं किया जा सकता है। अपनी मर्जी से लोग लहराते हुए आ रहें हैं।
चालीस साल पुरानी है लाइन: कोलार से शहर में पानी लाने के लिए चालीस साल पहले 15सौ एमएम की मैन लाइन डाली गई थी। लेकिन लाइन के पुरानी होने से लीकेज की समस्या का सामना कहीं न कहीं रोजाना करना पड़ता है। पिछले पांच साल से भोपाल में जेएनयूआरएएम योजना के तहत शहर में नई लाइन डाली जा रही है। लेकिन अब तक इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया जा सका है। अभी भी शहर के तीस फीसदी हिस्सों में लाइन डलनी है।
शुक्रवार को यहां नहीं होगी सप्लाई: नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी केम्प, शाहजहाँनाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल बिहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, सांईबाबा नगर, ई-6 एवं ई-7 अरेरा कालोनी, पी.एन.टी. कालोनी, जवाहर चैक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूर महल, इमामीगेट, पीरगेट, अशोक कालोनी
शनिवार इन क्षेत्रों में नहीं होगी सप्लाई: अरेरा कालोनी (ई-1 से ई-5), रेल्वे कालोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्ट्स, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, चांदबड, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टी.टी. नगर, 228 क्वार्ट्स, अम्बेड़कर नगर, सरस्वती नगर, 25वी बटालियन, गीतांजलि काम्पलेक्स, संजय काम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी, सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरागांव, बिशनखेडी, सेवनिया गौड़, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS