लग्जरी गाड़ी छोड़ ई-रिक्शा चलाकर निरीक्षण के लिए पहुंचे BJP विधायक, ठेकेदार को लगाई जमकर फटकार, वीडियो वायरल

लग्जरी गाड़ी छोड़ ई-रिक्शा चलाकर निरीक्षण के लिए पहुंचे  BJP विधायक, ठेकेदार को लगाई जमकर फटकार, वीडियो वायरल
X
अशोक रोहाणी के विधानसभा क्षेत्र कैंट मे 1 करोड़ रु की लागत से बनाई जा रही सड़क का काम कहा तक पंहुचा। यह देखने के लिए खुद ही विधायक जी ने ई रिक्शे चलते हुए कार्य क्षेत्र में पहुंचे और गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई।

जबलपुर : जबलपुर कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते है जिसकी चर्चा चारों तरफ होती है। ऐसा ही कुछ हुआ जबलपुर में जहां बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि इस दौरान विधायक ने अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़ ई रिक्शे में सफर करने का लुफ्त उठाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

1 करोड़ रु की लागत से बनाई जा रही सड़क

बता दें कि अशोक रोहाणी के विधानसभा क्षेत्र कैंट मे 1 करोड़ रु की लागत से बनाई जा रही सड़क का काम कहा तक पंहुचा। यह देखने के लिए खुद ही विधायक जी ने ई रिक्शे चलते हुए कार्य क्षेत्र में पहुंचे और गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई। साथ ही सड़क निर्माण का काम सही तरीके से न होने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

लोगों ने की विधायक की तारीफ

बता दें कि विधायक जी के ई-रिक्शा से सड़क के निर्माण कार्य के निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्थानीय लोग अशोक रोहाणी की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल कैंट विधानसभा में आने वाले उपनगरीय इलाके रांझी में विधायक अशोक रोहाणी लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के चार भाजपा पार्षद दामोदर सोनी, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया और संतोषी ठाकुर भी मौजूद रहें।

Tags

Next Story